सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिये जल्द होगा इलेक्ट्रिक शवदाहगृह का निर्माण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना काल में नगर पालिका परिषद सिवनी के अंतर्गत दिवंगतों के अंतिम संस्कार के लिये कोरोना यौद्धाओं यानि की नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को अत्याधिक मशक्कत करनी पड़ी थी। कोरोना महामारी के दौरान मृतकों की मृत्यू होने के पश्चात दु:ख व शोक संतप्त में डूबे हुये परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये स्थान के लिये भी परेशान होना पड़ा था।
वहीं सिवनी नगर पालिका अंतर्गत शवदाह गृह स्थल को एवं आसपास के क्षेत्र को प्रदुषण से मुक्त कराना भी आवश्यक था। वहीं बड़े शहरों की तरह अंतिम संस्कार के लिये इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की भी जरूरत सिवनी नगर क्षेत्र में महसूस की जा रही थी।
इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण के लिये स्थल का किया गया चयन
बीते दिवस नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम स्थल पर इलेक्ट्रिक शवदाहगृह का निर्माण किया जाना है। इसके लिये स्थल का चयन हेतु बालाघाट सिवनी सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित नगर पालिका परिषद सिवनी के सीएमओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में कटंगी मोक्षधाम स्थल पर इलेक्ट्रिक शवदाहगृह निर्माण करने हेतु स्थल का चयन किया गया है।
सीएमओ नवनीत पाण्डे के प्रयास से 1 करोड़ 31 लाख 59 हजार 522 रूपये की मिली स्वीकृति
मृत्यू होने के पश्चात दु:खी परिवार को अंतिम संस्कार के लिये परेशान न होना पड़े इसको ध्यान में रखकर नगर पालिका परिषद सिवनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पाण्डे के द्वारा इलेक्ट्रिक शवदाहगृह निर्माण के लिये शासन स्तर पर प्रयास किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद सिवनी को सफलता मिली है। आगामी कुछ माह में ही सिवनी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कंटगी मोक्षधाम में इलेिक्ट्रक शवदाहगृह का निर्माण हो जायेगा। नगर पालिका परिषद सिवनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पाण्डे के द्वारा शासन स्तर पर किये गये प्रयास के तहत नगर पालिका परिषद सिवनी अंतर्गत शवदाह निर्माण के लिये लगभग 1 करोड़ 31 लाख 59 हजार 522 रूपये स्वीकृति कराई गई है।
No comments:
Post a Comment