एडवोकेट अनुसुईया मरावी बनी अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की जिला सचिव
डिंडौरी। गोंडवाना समय।
एडवोकेट अनुसुईया मरावी की सामाजिक सक्रियता कार्यशैली एवं अधिवक्ता हित के प्रति कर्मठता निष्ठा को देखते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद कुमार वलेजा, संभाग महामंत्री युवा प्रकोष्ठ राजेश कुमार लोगरे द्वारा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच महिला प्रकोष्ठ डिंडोरी जिले की जिला सचिव मनोनीत की गई हैं। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है की मंच के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहेंगी। मंच नवनियुक्त जिला सचिव अनुसूइया मरावी द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं को जोड़कर उनके हक अधिकार एवं विकास के लिए कार्य करूंगी। अनुसुइया मरावी जी की नियुक्ति पर उनके वरिष्ठ अधिवक्ता, युवा साथी एवं मित्रगणों द्वारा सुभकमनाएं एवं बधाइयां दी।