किसान नेता राकेश टिकैत फेडरेशन सहायक शिक्षकों के मंच पर आयेंगे
फेडरेशन सहायक शिक्षक संघ, प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने मंच से किया ऐलान
दुर्गाप्रसाद ठाकुर, प्रदेश संवाददाता।
रायपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
सहायक शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी है। शिक्षक संगठन पिछले 9 दिनों से लगातार हड़ताल पर डटे हैं। अलग अलग चरणों में चल रहे आंदोलन के तहत विधानसभा घेराव, जेल भरो आंदोलन, स्वच्छता सत्याग्रह और रविवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन सहायक शिक्षकों ने धरनास्थल पर किया। सहायक शिक्षकों ने सोमवार को राजधानी में चक्का जाम का ऐलान किया है।
सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी रायपुर के धरना स्थल पर आकर शिक्षक फेडरेशन का समर्थन कर सकते हैं। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि सोमवार को सहायक शिक्षक के मंच राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता राकेश टिकैत भी आएंगे। मनीष मिश्रा ने कहा कि सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता राकेश टिकैत आ रहे हैं, मैं सभी शिक्षकों से अपील करता हूँ कि वो सभी रायपुर आये ताकि सहायक शिक्षकों की ताकत का अहसास हो सके।