पेन वासी सेवकराम मड़ावी जी (इंस्पेक्टर) की स्मृति में व्हालीवॉल प्रतियोगिता व जनजागृति कार्यक्रम संपन्न
सामाजिक सांस्कृतिक जनजागृति कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
विधायक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हुये शामिल
घाटकोहका/कुरई। गोंडवाना समय।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम घाटकोहका, तहसील कुरई, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) में पेन वासी सेवकराम मड़ावी जी (इंस्पेक्टर) स्मृति में नवमी पुण्यतिथि एवं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर 2021 एवं 17 दिसंबर 2021 को दिन में व्हालीवाल प्रतियोगिता एवं रात्रि में सामाजिक सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये समाजसेवी तिरू बसंत मरावी ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर डांस ग्रुप सत्यम शिवम शिवानी की जोड़ी, गायक गोंडवाना सुपर स्टार तिरू. रामकुमार धुर्वे द्वारा प्रस्तुति दी गई।
विधायक ने की गोंडी भाषा को सीखने एवं कोयतुड़ संस्कृति को बचाने की अपील
उक्त जानकारी देते हुये समाजसेवी तिरू बसंत मरावी ने आगे बताया कि इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया तथा माह जून 2021 को गोंडी भाषालिपि साहित्य से संबंधित परीक्षा में शामिल उत्तीर्ण सगा जनों प्रमाण पत्र विधायक तिरू. अर्जुन सिंह ककोड़िया द्वारा प्रदान किया गया। विधायक श्री अर्जुन सिंह ककोड़िया द्वारा जूम ऐप के माध्यम से गोंडी भाषा क्लास में शामिल होकर गोंडी भाषा को सीखने एवं कोयतुड़ संस्कृति को बचाने की अपील की गई।
प्रथम विजेता छिंदवाड़ा (पुलिस ग्राउंड) जिला छिंदवाड़ा को दी गई 6750 पुरस्कार राशि
उक्त जानकारी देते हुये समाजसेवी तिरू बसंत मरावी ने आगे बताया कि पेन वासी सेवकराम मड़ावी जी (इंस्पेक्टर) स्मृति में नवमी पुण्यतिथि एवं स्मृति दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति नवमी पुण्यतिथि के अवसर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष व्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
नवमी पुण्यतिथि के अवसर पर लगभग 22 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम विजेता छिंदवाड़ा (पुलिस ग्राउंड) जिला छिंदवाड़ा पुरस्कार राशि 6750, द्वितीय विजेता मलारा जिला सिवनी पुरस्कार राशि 4750, तृतीय विजेता दरासी खुर्द जिला सिवनी पुरस्कार राशि 2750 दिया गया है।