Tuesday, January 11, 2022

11 कोरोना पॉजिटिव सिवनी जिले में मिले, 35 एक्टिव हुये

11 कोरोना पॉजिटिव सिवनी जिले में मिले, 35 एक्टिव हुये 


सिवनी। गोंडवाना समय।  

मुख्य  चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन‍ में कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कोविड-19 सैम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु आज 930 तथा अभी तक प्रगति 270497 सैंपल लिए गए। 

टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार व्यवहार का पालन करें 

आज भेजे गये सैंपल की जांच में 11 केस पॉजिटिव मिले है तथा आज दिनांक तक कुल 6811 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चा्त आज 0 तथा अभी तक 6748 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान 11 तथा अभी तक कुल 35 केस है। मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार व्यवहार का पालन करें तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्कथ पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।  

No comments:

Post a Comment

Translate