Type Here to Get Search Results !

शिक्षा मिशन की ओर अग्रसर होकर बच्चों को किया ऊलन कैप, मोजे और पेन-कापी वितरण

शिक्षा मिशन की ओर अग्रसर होकर बच्चों को किया ऊलन कैप, मोजे और पेन-कापी वितरण 

गोंड समाज महासभा एवं गोंडवाना सेवा समिति जबलपुर का सराहनीय प्रयास 


जबलपुर। गोंडवाना समय।

ग्राम कुलमुही पंचायत नवरगांव ब्लाक कुण्डम जिला जबलपुर में 23 जनवरी 2022 को प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को ऊलन कैप, मोजे और पेन-कापी वितरण किया गया। गोंड समाज के पदाधिकारियों ने शिक्षा को दृष्टिगत करते हुए इस तरह के कार्य विगत वर्ष से करते आ रहे हैं। कोविड की प्रथम द्वितीय चरण में खाद्यान्न वितरण किया था।

महत्वपूर्ण विचारधारा को अनवरत जारी रखने का लिया संकल्प  


इसके साथ ही लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, रोजगार, व्यापार हेतु, गरीब मजदूर बेसहारा वर्ग के लिए संघर्षरत हैं।

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कुमार वट्टी प्रदेश सचिव गोंडी भुमका प्रकोष्ठ गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, कोमल सिंह कोरचे जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह तेकाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं अजाक्स संभागीय अध्यक्ष, सेवल सिंह परते जिला कोषाध्यक्ष, नरेश कुलस्ते जिला अध्यक्ष गोंडी भुमका प्रकोष्ठ, धन सिंह कौरती, जिला कार्यकारिणी सदस्य, रविनारायण परस्ते नगर प्रवक्ता, जय मरावी सदस्य सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता भूरे सिंह मार्को पूर्व सरपंच व ग्रामीण सगाजनों ने समाज की दिशा और दशा सुधार हेतु गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन शिक्षा मिशन आदि महत्वपूर्ण विचारधारा को लेकर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश द्वारा अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.