Type Here to Get Search Results !

4 लाख रूपये नगद और 2 किलो से अधिक चांदी के जेवरात हुये चोरी

4 लाख रूपये नगद और 2 किलो से अधिक चांदी के जेवरात हुये चोरी 

लखनादौन थाना क्षेत्र का है मामला


शिवप्रसाद गोल्हानी, विशेष संवाददाता
लखनादौन। गोंडवाना समय।

अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए शिव पुराण कराने बरमान धाम गये सिरोठिया परिवार के निवास पर चोरों ने सेंध लगाकर लगभग 04 लाख नगद व 02 किलो से अधिक चांदी के जेवरात चांदी के सिक्कों को चुराकर ले गये है। जिला सिवनी के अंतर्गत पुलिस थाना लखनादौन में किशोर पिता श्री रमाकांत सिरोठिया वार्ड क्र-5 बैंक आफ इंडिया सामने, देव मेडिकल एवं किराना दुकान घंसौर रोड लखनादौन के निवासी अपने पूर्वजों की स्मृति में मोक्ष के लिए दिनांक 4 मार्च 2022 से शिव भागवत पुराण सम्पन्न कराने किशोर/देव पिता श्री रमाकांत माता श्रीमती सरोज बाई सहित समस्त सिरोठिया परिवार बरमान कला गोपाल धर्मशाला नरसिंहपुर गये हुये थे। 

पुराण के कार्यक्रम से लौटने पर परिवारजनों को पता चला घर पर हुई चोरी


वहीं पुराण कार्यक्रम के दौरान बीच में देख रेख के लिए घर आना-जाना लगा रहा किन्तु दिनांक 13 मार्च 2022 को भंडारा विसर्जन कार्यक्रम था, उस दिन पूरा परिवार रिस्तेदार सहित पुराण स्थल पर मौजूद थे इसी दरम्यान दिनांक 13 मार्च 2022 एवं 14 मार्च 2022 की रात्रि के समय लगभग 01 बजे कार्यक्रम को सम्पन्न कर परिवार अपने निवास पहुंच कर गेट दरबाजा खोलकर दूसरी मंजिल निवास पर पहुंचे तो देखा कि पीछे का जंगला दरवाजा खुला पड़ा था, अज्ञात चोरों के द्वारा श्री देव मेडिकल का केश बैग एवं देव किराना दुकान के केश बैग से नगदी  02 लाख रूपए एवं मां श्रीमती सरोज सिरोठिया की गोदरेज का लाक तोड़कर 02 लाख रूपए एवं चांदी के सिक्के जेवर सहित 02 किलो से अधिक जेवरात एवं नगदी राशि में हाथ साफ कर चोरी कर ले गये है। 

पुलिस कर रही सूक्ष्मता से जांच

इस मामले की तत्काल पुलिस हेल्पलाइन-100 नम्बर के माध्यम से शिकायत की गई पुलिस के द्वारा मामले की जांच प्रारंभ हुई सुबह से भी लखनादौन पुलिस के द्वारा सूक्ष्म जांच प्रारंभ कर दी गई है। अब देखना यह है कि कामचोर समाज के दुश्मन लुटेरे कब तक पुलिस के हाथों पकड़े जाते हैं पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित (रिपोर्ट) शिकायत दर्ज करा कर शीघ्र न्याय दिलाने थाना प्रभारी एवं प्रशासन से गुहार लगाई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.