विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का किया गया आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) के अंतर्गत वन परिक्षेत्र खवासा बफर में स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर खवासा में दिनांक 21 मार्च 2022 को जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र संचालक के निर्देश अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत आने वाली ईको विकास समितियों के अध्यक्षों, शासकीय कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री व वनमंत्री के संदेशों का किया गया वाचन
कार्यशाला में श्री बी.पी. तिवारी सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र, श्री आशीष पाण्डेय, अधीक्षक पेंच मोगली अभ्यारण्य, श्री लोचन सिंह मर्सकोले वन सभापति, श्री रामगोपाल जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुश्री अनिता सिंह सरपंच ग्राम पंचायत खवासा, श्री राहुल कुमार उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी खवासा-बफर, श्री आशीष खोब्रागडे परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी, श्री मार्तण्ड सिंह मरावी परिक्षेत्र अधिकारी कुम्भपानी-बफर, श्री सपन ताम्रकार परिक्षेत्र अधिकारी खमारपानी-बफर, श्री विलास डोंगरे परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़-बफर, श्री मितेन्द्र चिचखेड़े परिक्षेत्र अधिकारी अरी-बफर, श्री सतीराम उईके परिक्षेत्र सहायक खवासा वृत्त एवं ईको विकास समितियों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। आयोजित विश्व वानिकी दिवस कार्यशाला में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिया गये संदेश का वाचन किया गया।