Type Here to Get Search Results !

सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आंदोलन से संबंधित सौंपा गया ज्ञापन

सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आंदोलन से संबंधित सौंपा गया ज्ञापन


सिवनी। गोंडवाना समय। 

म.प्र.सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कुँवर बी. एस. चौहान के आह्वान पर दिनाँक 21 मार्च को मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला सिवनी के जिलाध्यक्ष जोगेश ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य बिंदु दिनांक 10 मार्च 2022 को आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल द्वारा जारी आदेश में सहकारिता मंत्री की घोषणा का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जाना व कर्मचारियों के साथ की गई धोखाधड़ी के संबंध में लेख किया गया हैं। 

16/03/2022 को प्रदेश में ज्ञापन सौंपा जाकर आंदोलन करने का शंखनाद किया जा चुका हैं


जिलाध्यक्ष जोगेश ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि महासंघ की मांग अनुरूप संस्थाओं में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी की भांति वेतन (पूर्व में जारी सेवा नियम अनुसार वेतनमान) एवं सहकारिता मंत्री द्वारा की गई घोषणा को प्रशासन द्वारा गुमराह कर आदेश पारित किया जाना सहकारी समिति कर्मचारियों के साथ न्यायोचित नहीं हैं। जिसके विरोध में महासंघ द्वारा दिनांक 16/03/2022 को प्रदेश में ज्ञापन सौंपा जाकर आंदोलन करने का शंखनाद किया जा चुका हैं।

सहकारिता मंत्री की घोषणा के बाद भी नियमित वेतनमान न मिलने से नाराज सहकारी कर्मचारी

मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा संस्था में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिये जाने के निर्देश दिनाँक 25 फरवरी को घोषणा करते हुये दिये गये थे। परंतु घोषणा के अनुरूप आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल द्वारा सेवा नियम अनुसार दिनाँक 10 मार्च  को वेतन दिये जाने के संबंध में जारी किया गया आदेश पूर्णत: गुमराहपूर्ण एवं अन्यायोचित है। इसी प्रकार बैंक केडर भर्ती में संस्थाओं से कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता एवं नियमों में शिथिलता करते हुए भर्ती करने की माँग भी आज दिनाँक तक पूरी नही की गई जिससे प्रदेश के 55000 कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

महासंघ द्वारा कर्मचारी हित में कर दी गई आंदोलन की घोषणा

महासंघ द्वारा कर्मचारी हित में आंदोलन की घोषणा कर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार दिनाँक 16.03.2022 को प्रदेश स्तरीय ज्ञापन दिया जा चुका है दिनाँक 23.03.2022 को सहकारिता मंत्री के बंगले का घेराव, दिनाँक 24.03.2022 को सहकारिता मंत्री जी निवास (बंगला) पर अनशन व कर्मचारियों द्वारा मुंडन कराकर विरोध जताया जावेंगा दिनाँक 25.03.2022 से प्रदेश के समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन इतने के बाद भी वेतनमान लागू करने संबंधी आदेश जारी नही हुआ तो दिनाँक 01- 04- 2022 को सीएम हाउस का घेराव  कर आवश्यकता पड़ने पर सामूहिक इस्तीफा भी दिया प्रदेश के 55000 सहकारी कर्मचारियों द्वारा दिया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.