बाघ ने किया बाइसन के झुंड में हमला, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया अनोखा नजारा
दीप्ती कौर, संवाददाता
मंडला। गोंडवाना समय।
बाघ के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश में स्थित विश्व विख्यात कान्हा नेशनल पार्क बाघ के दीदार के लिए जाना जाता है।
इसी कारण से सबसे ज्यादा पर्यटकों का आना होता है। ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते होंगें जब आप जंगल सफारी कर रहे हो और आपके सामने ही बाघ शिकार करे वह दृश्य किसी रोमांच से कम नहीं होगा।
हमले के दौरान अपने साथी को नहीं छुड़ा पाया वाईसन
वही नजारा सोमवार की सुबह की सफारी में देखने को मिला जब पर्यटकों की जिप्सी के सामने ही बाघ युवराज ने बाइसन के झुंड में हमला करते हुये एक बाइसन का शिकार किया।
वहीं इस दौरान झुण्ड में शामिल दूसरे बाइसन ने भी अपने साथी को बचाने की पूरी कोशिश करता रहा लेकिन बाघ के हमले के दौरान अपने साथी को नहीं छुड़ा पाया। इस पूरे नजारे कोपर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।