Type Here to Get Search Results !

कान्हा नेशनल पार्क के रिसोर्ट से आॅनलाईन सट्टा खिलाने वाले 7 आरोपी को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार,

कान्हा नेशनल पार्क के रिसोर्ट से आॅनलाईन सट्टा खिलाने वाले 7 आरोपी को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार, 

चौपहिया वाहन, 02 लेफटाप एवं 41 मोबाईल फोन सहित लगभग 07.50 लाख का मसरुका जप्‍त 

चेन्नई सुपर किंग, पंजाब सुपर किंग के टी-20 क्रिकेट मैंच में हार जीत के दाव खिलाते 07 आरोपी गिरफ्तार


मण्डला। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक मण्डला श्रीमान यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी पुलिस थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने पुलिस थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही आईपीएल क्रिकेट लीग के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस अधीक्षक मंडला श्रीमान यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किये गये है। 

आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह पर कार्यवाही के दिये थे निर्देश 

उक्त आदेश के परिपालन में एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुवेर्दी द्वारा अनुविभाग थाना नैनपुर के थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था कि आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह के लोग अन्य शहरों से आकर इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा अवैध रूप से संचालित करते हैं जिन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

टाइगर वुड्स रिसोर्ट में खिला रहे सट्टा

दिनांक 03 अप्रैल 2022 को पुलिस थाना प्रभारी खटिया निरीक्षक आर० एम० दुबे को सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस थाना खटिया क्षेत्रातंर्गत टाइगर वुड्स रिसोर्ट में कुछ लोग आईपीएल चैन्नई सुपर किंग-पंजाब सुपर किंग के टी-20-20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रुपये पैसो से सट्टा खिला रहे है। इसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ पर्यटन चौकी प्रभारी उनि अतुल वासनिक, सउनि नरेन्द्र ठाकरे, आर. देवेन्द्र हरिनखेडे, आर. खूबचंद जैतवार, आर. जयकिशन मात्रे, आर. कुंवर मसराम, चा. आर सुरेन्द्र द्वारा मुखबिर के बताये स्थान टाइगर वुड्स रिसोर्ट में जाकर देखा तो कमरे में 07 व्यक्ति इलेक्ट्रानिक उपकरण पर मोबाईल लगाकर जिन पर लगातार काल आ रहे थे, काल के माध्यम से हार जीत के दाव पर रुपये पैसा लगा रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रानिक सामग्री, नगदी 16500/- रुपये , कुल जुमला सामान किमती 753555 / रुपये के मिले, वहीं उक्त 07 व्यक्ति अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे। जिनसे मौके पर समस्त इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों का कृत्य धारा 4 ( क ) सहित अन्य धाराओं में थाना खटिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों में राजेश पिता गिरधारी लाल फुलबन्दे जाति सिन्धी उम्र 44 वर्ष सा तेलारा थाना तेलारा जिला अकोला, अफसर पठान पिता साहेब खा पठान उम्र 36 वर्ष सा 0 चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, सलील प्रकाश पिता प्रकाश चौधरी उम्र 39 वर्ष सा ० चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, धनन्जय पिता रतन लाल भुत उम्र 32 वर्ष सा. चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, उमेश पिता मधुकर इंगडे उम्र 41 वर्ष सा. चान्दू रेल्वे थाना चान्दू रेल्वे जिला अमरावती, रमेश पिता काशीराम व्यवहारे उम्र 35 वर्ष सा. उठली संग्रामपुर जिला बुलडाना महाराष्ट्र, गणेश पिता रामखुश दादंळे उम्र 36 वर्ष सा ० शेरी थाना तेलारा महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। 

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

पुलिस द्वारा आरोपियो के पास से सामग्री में 2 लेपटाप, एक टेबलेट, 2 रंगीन टीवी, सहित 41 मोबाईल जप्त, 1 स्वीफ्ट डिजायर, 1 माईक बाक्स जप्त, कुल नगदी 16500 / रुपये जप्त, जप्त शुदा संपूर्ण सामग्री की अनुमानित किमत- करीबन 753555 / रुपये बरामद किया गया। वहीं रिसोर्ट में चल रहे सट्टा का खुलासा करने में उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनु.अधि.पु. नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. आर . एम. दुबे, पर्यटन चौकी प्रभारी उनि.अतुल वासनिक, का . सउनि. नरेन्द्र ठाकरे, आर . क्र . देवेन्द्र हरिनखेडे, आर.क्र . खूबचंद जैतवार, आर.क्र .  जयकिशन मात्रे , आर . क्र .  कुंवर मसराम, चा0 आर0 क्र  सुरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.