Type Here to Get Search Results !

राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापित नहीं करने एवं दल सागर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य में विलंब करने से गोंड समाज महासभा में आक्रोश व्याप्त

राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापित नहीं करने एवं दल सागर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य में विलंब करने से गोंड समाज महासभा में आक्रोश व्याप्त 

पूर्व में सौंपे गये ज्ञापनों के आधार पर दलपत शाह जी की प्रतिमा एवं तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये जारी हुआ बजट 

गोंड समाज महासभा ने शीघ्रतीशीघ्र राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापित कराने एवं अन्य कार्य प्रारंभ कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 


सिवनी। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा सिवनी जिला के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय सिवनी में गोंडवाना शासनकाल के गोंड राजा दलपत शाह जी द्वारा निर्मित ऐतिहासिक पुरातत्व धरोहर दलसागर तालाब में राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा शीघ्र स्थापना किये जाने, दलसागर तालाब को सुरक्षित, संरक्षित व सौंदर्यीकरण किये जाने, गोंड समाज के सगाजनों हेतु सामुदायिक भवन निर्माण किये जाने एवं चौपाटी के नाम पर व्यापारिक गतिविधियों पर पूर्णतय: रोक लगाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को 6 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। 

बजट की स्वीकृति दिये जाने के लिये किया गया था आभार व्यक्त


गोंड समाज महासभा सिवनी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि गोंड समाज महासभा सिवनी एवं गोंड सगा समुदाय द्वारा विगत कई वर्षों से जिला मुख्यालय सिवनी में स्थित गोंडवाना शासनकाल की ऐतिहासिक पुरातत्व धरोहर दलसागर तालाब जिसका निर्माण गोंड राजा दलपत शाह जी द्वारा करवाया गया था।
            गोंड समाज महासभा द्वारा पूर्व में अनेकों बार सरकार, शासन-प्रशासन, जिले के जनप्रितनिधियों, महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रियों, अनुसूचित जनजाति आयोग सहित अन्य संवैधानिक विभागों में दलसागर तालाब स्थल क्षेत्र में गोंड राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा की स्थापना व दलसागर तालाब को सुरक्षित, संरक्षित व सौंदर्यीकरण किये जाने की मांग ज्ञापन व अन्य माध्यमों से की जाती रही है।
        इस आधार पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा दलसागर तालाब में राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापना सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किये जाने के लिये बजट व राशि का प्रावधान भी किया गया है। आगे ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि गोंड समाज महासभा सिवनी व गोंड समुदाय में सरकार, शासन प्रशासन की इस पहल से खुशिया व प्रसन्नता व्याप्त थी। इसके लिये प्रयास करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का गोंड समाज महासभा सिवनीआभार भी व्यक्त करता है।

बजट व राशि का प्रावधान होने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से दु:ख व्याप्त 


ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि लेकिन दु:ख की बात है कि हमें प्राप्त जानकारी अनुसार गोंड राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा व दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु बजट व राशि का प्रावधान होने कई महिने बीत जाने के बाद भी उक्त निर्माण का कार्य आज तक प्रांरभ नहीं हो पाया है। इसके कारण गोंड समुदाय की आस्था विश्वास पर ठेस पहुंच रही है। गोंड समुदाय में जो खुशियां व प्रसन्नता व्याप्त थी वह धीरे धीरे सरकार, शासन प्रशासन पर नाराजगी का रूप लेती जा रही है। इसलिये गोंड समाज महासभा सिवनी ने आग्रह किया है कि राजा दलपत शाह की प्रतिमा को अविलंब शीघ्रती शीघ्र दलसागर तालाब मेंस्थापित कर अनावरण कराया जाये।

अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे है जो कि गोंड जनजाति व गोंडवाना शासन काल की संस्कृति के विपरीत है


ज्ञापन में यह भी उल्लेख करते हुये गोंड समाज महासभा सिवनी द्वारा यह भी आग्रह किया गया है कि राजा दलपत शाह के द्वारा निर्मित दलसागर तालाब गोंड जनजाति व गोेंडवाना शासनकाल की ऐतिहासिक धरोहर है, इसलिये गोंड जनजाति समुदाय की ऐतिहासिक धरोहर के साथ किसी भी तरह छेड़छाड़ न किया जावे, वहां पर बदलाव न किया जावे, दलसागर तालाब क्षेत्र में धीरे धीरे करके अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे है जो कि गोंड जनजाति व गोंडवाना शासन काल की संस्कृति के विपरीत है, इसके कारण गोंड जनजाति की भावनाओं को ठेस पहुुचाया जा रहा है ऐसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जावे।

अन्य किसी की प्रतिमा न स्थापित किया जावे

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि गोंड समाज महासभा सिवनी यह भी आग्रह करता है कि गोंडवाना शासनकाल की ऐतिहासिक धरोहर दलसागर तालाब में गोंडवाना शासकाल के राजा महाराजाओं के अलावा अन्य किसी की प्रतिमा स्थापित न किया जावे, जिससे गोंड जनजाति समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जावे। 

चौपाटी को तत्काल बंद कर व्यापार बंद किया जावे

गोंड समाज महासभा सिवनी द्वारा ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि इसके साथ ही दलसागर तालाब में व्यापार के नाम पर संचालित चौपाटी को तत्काल बंद किया जावे। इसके कारण वहां पर स्वच्छता प्रभावित होती है एवं सौंदर्यता भी प्रभावित होती है।

जनजातियों का संग्रहालय व सामुदायिक भवन बनाया जाये

इसके साथ ही गोंड समाज महासभा सिवनी यह भी आग्रह किया गया है कि दलसागर तालाब स्थल पर चौपाटी के स्थान पर गोंड जनजाति एवं गोंडवाना शासकाल का संग्रहालय बनाया जाये जहां पर सिवनी जिले व गोंड जनजाति की संस्कृति के आधार पर धरोहर को रखा जावे। इसके साथ ही दलसागर स्थल पर गोंड समाज सगाजनों के मीटिंग व सामाजिक कार्यक्रम हेतु समाजिक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जावे।

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद

गोंड समाज महासभा द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से चित्तौड़ सिंह कुशराम (जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा) सिवनी, अशोक सिरशाम (कोषाध्यक्ष गोंड समाज महासभा सिवनी), संतोष वरकड़े (जिलाध्यक्ष आर्थिक एवं शैक्षणिक प्रकोष्ठ), ब्रज सिंह उईके (जिला सचिव), देवी सिंह अरवे जिला प्रचार मंत्री, श्वेतांक इनवाती जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, गुलशन मरावी प्रदेश उपाध्यक्ष, महेश कुमार परते, भूपेंद्र मर्सकोले, रंजू उईके, रावेन शाह उईके समाज सेवी जिला प्रवक्ता, सियाराम उईके जिला संगठन मंत्री, चिंटा सलामे नगर अध्यक्ष, मनोज कुमार पंद्रे, शकीलाल उईके जिला उपाध्यक्ष, नेपाल उईके बिरसा बिग्रेड, हिमांशु भलावी, मंदू लाल नरेति, शेर सिंह परते, डालचंद पुशाम, रामभरोस उईके आदि अन्य मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.