कहां गायब हो गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस, हितग्राही हो रहे परेशान
अनेकों बार भर चुके हैं फार्म नहीं मिला आज तक लाभ, एजेंसी संचालकर कह रहे आपके नाम से गैस निकल गई है
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली/रतनपुर। गोंडवाना समय।
सरकार, शासन प्रशासन तक समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों की आवाज पहुंचाने एवं शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत केवलारी के उप तहसील उगली से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम रतनपुर में 23 अप्रैल 2022 को गोंडवाना समय जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था। रतनपुर के रहने वाले श्री कुमान सिंह बिसेन, श्री महेश बिसेन एवं दादा जी ने बताया कि हमको तीन-चार बार हो गए फार्म भरते हुए लेकिन हमें आज तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला।
उगली में जानकारी मांगने पर हितग्राहियों को कह रहे पता करने केवलारी चले जाओ
वहीं पिछले दिनों एचपी गैस के आॅफिस में गए तो वहां की अधिकारियों कर्मचारियों ने पीड़ित हितग्राहियों से कहा कि आपके नाम से गैस निकल गई है। हितग्राहियों ने कहा, कहां निकली है जानकारी बताओ ? तो एचपी गैस वालो ने कहा केवलारी चले जाओ। हम आपको बता दें तीनों हितग्राहियों ने गोंडवाना समय को अपनी बाइट में एक सुर में कहा है कि हमें आज तक उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना का लाभ भाजपा के विधायक और केवलारी विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदो को मिलने में अत्याधिक परेशानी हो रही है। हितग्राही को वास्तविक जानकारी से यदि अवगत करा दिया जाता है तो वे अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होंगे। यह जिम्मेदारी एजेंसी संचालक को निभाना चाहिये। अत: शासन प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान करावे।