Type Here to Get Search Results !

कुरई के आदिवासियों का मामला देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाऐगें-रामजी गौतम

कुरई के आदिवासियों का मामला देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाऐगें-रामजी गौतम 

बहुजन समाज पार्टी के सांसद रामजी गौतम घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों को दी सांत्वना

मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसानों के साथ बड़े पैमाने पर हो रहा अत्याचार


सिवनी। गोंडवाना समय। 

बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम सांसद राज्य सभा एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी बसपा मध्यप्रदेश ने 10 मई 2022 दिन मंगलवार को सागर एवं सिमरिया गांव जाकर आदिवासी समाज के दो आदिवासी युवकों की हुई हत्या के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संत्वाना दी। वहीं उसके पश्चात सिवनी वापस आकर राशी लॉन में अयोजित कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर प्रशासन एवं राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रूपया एवं सरकारी नौकरी नहीं देती है तथा अपराधियों को उचित दंड नही देती है तो यह मामला देश के उच्च सदन में (राज्य सभा) उठाऐगें। 

क्योकि हुक्मरानों के ऊपर इतिहास में कभी भी अत्याचार नहीं हुआ है


आगे आपने कहा कि मध्यप्रेश में लगातार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के साथ साथ छोटे व्यापारियों एवं किसानो के साथ बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार हो रहा है ।

जिसमें भी खासकर आदिवासी एवं अनुसूचित जाति समाज के साथ बलात्कार एवं हत्या के मामले बढ़े है उन्होंने कार्यकतार्ओं को कहा कि इन सबसे समाज को निजात दिलाना चाहते है तो बसपा की सरकार बनाना पड़ेगा क्योकि हुक्मरानों के ऊपर इतिहास में कभी भी अत्याचार नहीं हुआ है। 

कार्यक्रम में इन्होंने भी किया संबोधित


सम्मेलन को इंजीनियर रमाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा मध्यप्रदेश, बालकिशन चौधरी प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश, इंदर सिंह उइके जिला प्रभारी मण्डला, उमाकांत बन्देवार एवं डोमन लाल अहरवार जिला प्रभारी सिवनी, द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष सिवनी ने की ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.