कुरई जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से अनिल गोनगे को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
कुरई। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत क्षेत्र कुरई के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से अनिल सिंह गोनगे चुनाव मैदान में है। अनिल सिंह गोनगे को बरगद का पेड़ चुनाव चिह्न आबंटित किया गया है। अनिल सिंह गोनगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से समर्थित उम्मीदवार है। अनिल सिंह गोनगे बीते कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते आ रहे है। कुरई जनपद पंचायत क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण वे हमेशा कराने के लिये तत्पर रहते है। उनकी मिलनसार छबी और हर समय उपलब्ध रहने के कारण जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों के बीच में वह गांव-गांव पहुंचकर जनसेवक बनने के रूप में मतदाताओं से आशीर्वाद व सहयोग मांग रहे है।