महतलाल बरकड़े बने ग्राम पंचायत रतनपुर के निर्विरोध सरपंच
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर में महतलाल बरकड़े निर्विरोध सरपंच चुने गये है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत रतनपुर में समस्त पंच भी निर्विरोध चुने गये है। ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्रामीणों के द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय व ग्राम के विकास को लेकर लिये गये सकारात्मक निर्णय की सराहना आसपास के ग्राम पंचायतों में की जा रही है। ग्राम पंचायत रतनपुर में महतलाल बरकड़े निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर ग्रामीणों व उनके परिचितों ने उन्हें बधाई शुभकामनायें दी है।
समस्त पंच भी चुने गये निर्विरोध
ग्राम पंचायत रतनपुर में समस्त पंच भी निर्विरोध चुने गये है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से सीमा भलावी, वार्ड क्रमांक 2 से श्यामा उईके, वार्ड क्रमांक 3 से सतेन्द्र विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 4 से सूपा सिंह सैयाम, वार्ड क्रमांक 5 सूलबती धुर्वे, वार्ड क्रमांक 6 से घनश्याम कुमरे, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीचंद इनवाती, वार्ड क्रमांक 8 से सुनील इनवाती, वार्ड क्रमांक 9 से माहोबाई, वार्ड क्रमांक 10 से मीना नागेश्वर, वार्ड क्रमांक 11 से पार्वती मर्सकोले एवं वार्ड नंबर 12 से रीता नेटी को निर्विरोध चुना गया है। ग्रामीणों में अपनी पंचायत में निर्विरोध सरपंच व पंच जाने पर हर्ष व्याप्त है।