Type Here to Get Search Results !

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की गंभीरता से किसानों को धोखा देने वाला व्यापारी पकड़ाया

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की गंभीरता से किसानों को धोखा देने वाला व्यापारी पकड़ाया 

10 लाख रू. का मक्का किसानों से खरीदकर उन्हें फर्जी चेक देकर हो गये थे चम्पत


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सिवनी जिले में किसानों से गांव-गांव जाकर अनाज खरीदने वाले व्यापारी द्वारा अनेक किसानों को धोखा देकर लाखो का माल लेकर फरार हो गये है। ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष धनौरा के ग्राम चिड़ी, बोरिया में हुआ था जहॉ आजम हारून निवासी परभनी महाराष्ट्र, सलीम निवासी चांदामेटा ने लगभग 10 लाख रू. का मक्का किसानों से खरीदकर उन्हें फर्जी चेक देकर चम्पत हो गये थे। इसके बाद पीड़ित किसानों द्वारा धनौरा पुलिस थाने में शिकायत की गयी थी किन्तुु आरोपियों पर लगभग 1 वर्ष तक कोई कार्यवाही नही की गयी। 

किसानों को उम्मीद जागी है कि उनकी राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से मिल जायेगी

अभी कुछ दिन पूर्व नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव से पीड़ित किसानों ने मुलाकात की थी, इसके बाद नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने उक्त मामले को गंभीरता से लेकर धनौरा थाने के चौकी प्रभारी को तत्काल आदेशित किया था कि इन आरोपियों को इनके नगर से पकड़कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए।                         पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद धनौरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आजम हारून को परभनी महाराष्ट्र से पकड़कर लखनादौन न्यायिक मजिस्टेज्ड प्रथम श्रेणी की न्यायालय में पेश किया। जहां पुलिस द्वारा धारा 138 आरोपी पर लगायी गयी थी उसे तत्काल जमानत दे दी गयी। पुलिस अधीक्षक की पहल से 1 वर्षो से थाने के चक्कर लगा रहें पीड़ित किसानों ने राहत की सांस ली और उन्हें उम्मीद जागी है कि उनकी राशि माननीय न्यायालय के माध्यम से मिल जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.