Saturday, September 10, 2022

वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक सम्पन्न हुई

वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक सम्पन्न हुई


सिवनी। गोंडवाना समय। 

दिनांक 10 सितंबर 2022 (दिन शनिवार) को वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुये श्री प्रदीप शर्मा प्रबंधक, वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी ने बताया कि जिसमें बहुत से विषयों पर उपस्थित जनों के समक्ष चर्चा की गई। 

प्रस्ताव का अनुमोदन सहित अन्य विषय पर प्रशासक की अनुमति से बैठक में चर्चा की गई


वर्ष 2022-23 के क्रियाकलापों, वर्ष 2021-22 की प्राप्त संपरीक्षा रिपोर्ट पर विचार, शुद्ध लाभ के व्यंयन बाबत विचार विमर्श, वित्तीय वर्ष में हुये घाटे के कारणों का परीक्षण करना तथा किए गए व्यय का अनुमोदन बाबत, वित्तीय सरकारी वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत करने बाबत, संस्था के लेखकों के आॅडिट हेतु आॅडिटर की नियुक्ति करने बाबत विचार, संचालन मंडल के निर्वाचन बाबत विचार, वर्ष 2021-22 के मासांत तक संचालक मण्डल की बैठक में लिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन सहित अन्य विषय पर प्रशासक की अनुमति से बैठक में चर्चा की गई। 

क्षेत्रीय किसान बंधु सहित समिति कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही


आम सभा में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के समक्ष वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी के समिति प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान हुए आय-व्यय का विधिवत विवरण प्रस्तुत किया गया। आयोजित आमसभा कार्यक्रम में वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित सिवनी के अध्यक्ष शिव सनोडिया, संचालक मंडल के समस्त सदस्य, क्षेत्रीय किसान बंधु सहित समिति कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

No comments:

Post a Comment

Translate