Friday, September 16, 2022

किंदरई पुलिस के खिलाफ नारे लगाते तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

किंदरई पुलिस के खिलाफ नारे लगाते तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

पीडीएस के राशन से भरा ट्रक पकड़ाने पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज है ग्रामीणजन


घंसौर। गोंडवाना समय। 

सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड के बम्हनी गांव में पिछले दिनों पीडीएस के राशन से भरा ट्रक पकड़ाया था जो कि एक व्यापारी को बेचा जा रहा था, उसी मामले में कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने घंसौर पहुंचकर उन्होंने किंदरई पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों ने बम्हनी सोसायटी के सेल्समैन पर तुरंत कार्यवाही करके उसे हटाने की मांग किया। 

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से नहीं मिल रहा अनाज

पीडीएस के राशन से भरा ट्रक पकड़ाये जाने के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से अनाज नहीं मिल रहा है और सोसायटी सेल्समैन द्वारा व्यापारियों को राशन बेचा जा रहा है। जनपद पंचायत प्रांगण में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करके पश्चात वे तहसील कार्यालय घंसौर पहुंचे जहां पर उन्होंने नायब तहसीलदार श्री सुखदेव मार्को को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ जनपद पंचायत घंसौर के उपाध्यक्ष राजेश नामदेव व जनपद सदस्य अतरलाल कुलस्ते मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate