Friday, September 16, 2022

हितग्राही मूलक योजनाओं पर पारदर्शिता बनाये रखने अध्यक्ष और सीएमओ सजग

हितग्राही मूलक योजनाओं पर पारदर्शिता बनाये रखने अध्यक्ष और सीएमओ सजग

हितग्राहीयो से लाभ अंश पाने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही 


छपारा। गोंडवाना समय।  

नगर परिषद छपारा  क्षेत्र के सभी हितग्राही रहवासियों को सूचित किया जाता है कि छपारा नगरीय निकाय की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना भू-धारक प्रमाण पत्र, खाद्यान्न राशन पर्ची, रहवासी मकान के रिकॉर्ड संधारण, दुरुस्तीकरण, नाम परिवर्तन दर्ज व विलोपन आदि के संबंध में परिषद का कोई भी कर्मचारी हितग्राहियों से किसी तरह का अवैध रूप से अंश लाभ अर्जित कर कमीशन भ्रष्टाचार करता है या फिर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ दिलवाए जाने के संबंध में या हितग्राही के खाते में किस्त डालने के नाम पर हितग्राहीयो  से किसी तरीके से रुपए की मांग करता है तो तत्काल नगर परिषद कार्यालय या नगर परिषद अध्यक्ष के समक्ष हितग्राही शिकायत कर सकते हैं ताकि दोषी कर्मचारियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। 

No comments:

Post a Comment

Translate