Friday, September 9, 2022

ओरियंट स्कूल का सीएससी बाल विद्यालय में हुआ चयन

ओरियंट स्कूल का सीएससी बाल विद्यालय में हुआ चयन 


बरघाट। गोंडवाना समय। 

ओरियंट स्कूल का चयन सीएससी बाल विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सीएससी से डिजिटल इंडिया को साकार करने के सार्थक प्रयास से बरघाट ब्लॉक के एकमात्र स्कूल छोटे से गांव के ओरियंट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल जाम का भारत सरकार की योजना सीएससी बाल विद्यालय के लिये चुना गया है। जो कि बरघाट ब्लॉक का एकमात्र सीएससी बाल विद्यालय है।
            जिसमे आगामी समय मे डिजिटल क्लास, डिजिटल रूम, लेब, आॅनलाइन कक्षा, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर, लेपटॉप प्रोजेक्टर से स्कूली बच्चो को पढ़ाई करा कर मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। सरकार के तरफ से कई नए आयाम स्कूल में स्थापित होंगे। स्कूल परिवार हिमांशु चौहान संचालक, निकील चौहान सह संचालक, कु विद्या कुमरे, रुपाली मेश्राम, रंजना इडपाचे, यामिनी चौहान ने सभी छात्र छात्राओं पालकगण,सीएससी टीम व शुभचिंतको का धन्यवाद प्रेषित किया है।

No comments:

Post a Comment

Translate