कोई भी क्षेत्रीय कर्मचारी बिना समक्ष प्राधिकारी के मुख्यालय नही छोड़ेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जावेगी
बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह ने ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा किया गया
अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा व बिलासपुर संभाग
सूरजपुर/छत्तीसगढ़। गोण्डवाना समय।
दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के निर्देश पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह ने सोनपुर एवं भैयाथान की स्वास्थ्य संबंधी ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा किया गया। एनव्हीबीडीसीपी, एनटीईपी, एनएलईपी, आईडीएसपी, एनएमएचपी, एनसीडो (एनटीसीपी, एनपीएचसीई, एनपीसीडीसीएस), एचडब्लूसी, एफआई वैलिडेशन जल्द पीएडीए के माध्यम से करा लेवे, एचएमआईएस में इन्ट्री शत प्रतिशत कार्य 15 दिवस में पूर्ण करावे, सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दौरा कार्यक्रम अनुसार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
धीमी प्रगति के लिए 03 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर एक माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया
संस्थागत प्रसव, गर्भवती पंजीयन, वेलनेस एक्टिविटी, टेलीकंसल्टेशन, एमडीआर, सीडीआर, मलेरिया स्लाइड, अंधत्व, टीबी, एनसीडी स्क्रीनिंग, सी-बैक फार्म, नशबंदी, परिवार नियोजन, कुष्ठ, पूर्ण टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड व्हीएई एवं सीएचओ के माध्यम से बनवाए तथा कार्ड बनाने का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें। मोतियाबिंद मुक्त ग्रामों की सूची तैयार करें और आपरेशन योग्य शेष मरीजो को जिला चिकित्सालय में भेजें एवं मुख्यालय में रहकर समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम की उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कोई भी क्षेत्रीय कर्मचारी बिना समक्ष प्राधिकारी के मुख्यालय नही छोड़ेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जावेगी। समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति के लिए 03 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर एक माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
सभी संस्थाओं के आईपीडी का आयुष्मान के तहत शत प्रतिशत कार्ड ब्लॉकिंग करने हेतु निर्देशित दिया गया है। उक्त बैठक में सेक्टर प्रभारी आरिफ अंसारी, के.पी. रवि बीईटीओ, अमित चौरसिया ने.स.अधि., मदन आर्य, अजय रवि, प्रभाती राय पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महेंद्र साहू, मनोज बड़ा, ब्रिजिट, पूजादास, सीमा, बिपिन, राबेन्द्र, शिवशंकर, मनोज साहू, मितानिन प्रशिक्षिक मंजूला पाण्डेय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment