कबड्डी महिला प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में पीजी कालेज सिवनी के प्रदर्शन से झूम उठे दर्शक
सिवनी। गोंडवाना समय।
चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता छिन्दवाड़ा में भाग लेंगी
उक्त प्रतियोगीता उपरांत सिवनी जिले की महिला कबड्डी टीम का चयन किया गया। जिसमे अनीशा उईके,अनुराधा, छाया सरयाम, आरती धुर्वे, मयूरी पटले, भारती भलावी का चयन सिवनी दल में हुआ है। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता छिन्दवाड़ा में भाग लेंगी। टीम की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव व वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. अरविन्द चौरसिया सहित क्रीड़ा अधिकारी के सी बापू राउर ने विजेता टीम के खिलाड़ियो को व प्रशिक्षक अनिल कनोजिया, राधिका कश्यप, सुधीर डहेरिया को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment