भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में विधायक दिनेश राय मुनमुन हुये शामिल
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को सम्मलित हुए। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन भगवान विष्णु के अवतार सहस्त्रबाहु जयंती के सुअवसर पर हैहय क्षत्रिय कलचुरी (कलार) महासभा के द्वारा नगर के समीपस्थ ग्राम छिड़िया पलारी स्थित कलार समाज के भवन में आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होकर भगवान सहस्त्रबाहु के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा श्री दिनेश राय ने उपस्थित जनो को सहस्त्रबाहु जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सर्वश्री डा. प्रमोद राय अध्यक्ष, अजय सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, विजय सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, सी.पी. जायसवाल, लालू राय, रामस्वरूप राय, सुमित राय भाजपा मंडल अध्यक्ष बंडोल, संकेत विक्की शिवहरे विधायक प्रतिनिधि खनिज विभाग, संजय राय, सुनील राय, बालकृष्ण राय, उमेश जायसवाल, महेश सूर्यवंशी, बब्लू राय, सुनील सूर्यवंशी, सुनील राय (बीआरसी), मोनू राय, दीपक राय, विनोद राय, आलोक सूर्यवंशी, सेठ राय एवं हैहय क्षत्रिय कलचुरी (कलार) महासभा के पदाधिकारीगण व अनेकों स्वजातीय बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति रही।