Type Here to Get Search Results !

तिमाही परीक्षा में 10 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

तिमाही परीक्षा में 10 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

सिवनी, केवलारी ब्लॉक की स्थिति खराब, छपारा, बरघाट, लखनादौन, घंसौर में भी आया परिणाम कम

कलेक्टर ने की स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कलेक्टर महोदय डॉं राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शुक्रवार 25 नवम्बर को आॅनलाईन वीसी के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलो में विगत दिनों सम्पन्न तिमाही परीक्षा परिणामों की समीक्षा की तथा जिन स्कूलों के परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत से कम है उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
            


उन्होंने आगामी परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने द्वारा समस्त प्राचार्यों को चेतावनी दी गई कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप नहीं होने पर संबंधित प्राचार्य एवं विषय शिक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाहीं की जावेगी। 

अनुरक्षण कार्य की वन-टू-वन समीक्षा की जाकर यथोचित निर्देश प्रदान किये गये

इसके अतिरिक्त कलेक्टर डॉ फटिंग ने संस्थाओं के निर्धारित समय में नियमित संचालन, हाजिरी एप में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने, सीएम राइज विद्यालयों के सुचारू संचालन, शौचालयों की क्रियाशीलता एवं रनिंग वाटर की उपलब्धता, संस्था में विद्युत व्यवस्था, पेयजल हेतु नल कनेक्शन की स्थिति, छात्रवृत्ति एवं गणवेश वितरण की स्थिति, प्रायोगिक कार्य, संस्था में स्मार्ट टीवी का उपयोग एवं संस्थाओं में जारी अनुरक्षण कार्य की वन-टू-वन समीक्षा की जाकर यथोचित निर्देश प्रदान किये गये।
            तत्पश्चात बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों में जारी अनुरक्षण कार्य समीक्षा की जाकर 15 दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। उक्त समीक्षा बैठक में श्री गोपाल सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अमर सिह उइके सहायक आयुक्त, श्री एस एस कुमरे, सहायक संचालक, श्री विपनेश जैन, एडीपीसी एवं जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य,  बी0आर0सी0सी0, ए0पी0सी0, एवं बी0ए0सी0, उपस्थित रहें।       

इन स्कूलों में परीक्षा परिणाम की स्थिति चिंताजनक है

कक्षा 10 वी में तिमाही परीक्षा परिणाम में 15 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सिवनी ब्लॉक के 7 हाईस्कूल शामिल है जिसमें मुंगवानी, जाम, समनापुर, छतरपुर उड़ेपानी, बखारी, परासिया शामिल है।
            इसके साथ ही बरघाट ब्लॉक के 1 हाईस्कूल में आष्टा शामिल है। इसी तरह केवलारी ब्लॉक के 6 हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम कम आया है जिनमें छींदा, रूमाल, अर्जुनझिर, बोथिया, उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी, कन्या विद्यालय उगली शामिल है। इसी तरह छपारा ब्लॉक में 2 स्कूलों में लकवाह और केकड़ा शामिल है। वहीं लखनादैन ब्लॉक में दरगड़ा स्कूल शामिल है। वहीं घंसौर ब्लॉक में गौरखपुर स्कूल में परीक्षा परिणाम 15 प्रतिशत से कम आया है। 

तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है

परीक्षा परिणाम की समीक्षा के दौरान तिमाही परीक्षा का परिणाम अत्यंत ही निराशाजनक आया है जो कि संबंधित संस्था के प्राचार्य एवं विषयों के द्वारा अपने कार्यों के प्रति उदासीनता, घोर लापरवाही, एवं स्वेच्छाचारिता को प्रमाणित करता है।
            वहीं ऐसा लगता है कि संस्था प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों के द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु छात्र-छात्राओं के हित में पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कोई अथक प्रयास ही नहीं किया गया और न ही कोई कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया है। इस संबंध में तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.