Friday, November 25, 2022

अशोभनीय व्यवहार करने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित

अशोभनीय व्यवहार करने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने राजस्व निरीक्षक श्री तोषराम लांजेवार रा.नि.मं.बण्डोल तहसील सिवनी द्वारा ग्राम जुझारपुर के ग्रामवासियों एवं महिलाओं से अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अभद्र व्यवहार करने एवं हाथापाई करने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा राजस्व निरीक्षक श्री लांजेवार का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन नियत किया गया है।  

No comments:

Post a Comment

Translate