Type Here to Get Search Results !

गरिमा मरकाम कोयतोड गोंडवाना महासभा की जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

 गरिमा मरकाम कोयतोड गोंडवाना महासभा की जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

संगठन को मजबूती प्रदान कर समाजहित में करेंगे सक्रियता के साथ कार्य 


तेंदूखेड़ा। गोंडवाना समय। 

गोंडवाना शासनकाल में मां नर्मदा क्षेत्र के आसपास का इलाका गोंडवाना संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों का समेटे हुये आज भी प्रमाणित रूप में दिखाई दे रहा है। मां नर्मदा का क्षेत्र जनजातिय समुदाय गोंडियन समुदाय सगाजनों की संख्या सर्वाधिक मानी जाती है इसलिये इन क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियां गोंडियन समुदाय की हमेशा सक्रिय रहती है।
            विशेषकर गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति के साथ साथ गोंडियन समुदाय के सगाजनों को समााजिक, सांस्कृति, आर्थिक, राजनैतिक सहित समस्त क्षेत्रों में विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिये सामाजिक संगठनों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसमें पितृशक्ति के साथ साथ मातृशक्ति को बराबर समान अवसर प्रदान कर सामाजिक संगठन में भूमिका दी जाती है ताकि संगठन का कार्य मजबूती के साथ समाज हित में निरंतर चलता रहे। 

पद अनुरूप पूरी ईमानदारी पूरी निष्ठा भाव से कार्य करूंगी-गरिमा मरकाम 

इसी उद्देश्य से कोयतोड गोंडवाना महासभा जिला नरसिंहपुर जिले में सतत समाजिक हित में कार्य कर रहा है। सामाजिक व ऊर्जावान राज परिवार मदनपुर की रानी साहिबा तिरूमाय गरिमा मरकाम को नरसिंहपुर जिले का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। तिरूमाल गरिमा मरकाम ने कहा की जिला अध्यक्ष तिरूमाल महेंद्र कुमरे ने मुझे जिला उपाध्यक्ष पद के काबिल समझा उनका मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं एवं उक्त पद अनुरूप पूरी ईमानदारी पूरी निष्ठा भाव से कार्य करूंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.