Type Here to Get Search Results !

झिंझरई हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सुमेरीलाल धुर्वे की मेहनत से 6 छात्रों को लैपटॉप मिले

झिंझरई हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सुमेरीलाल धुर्वे की मेहनत से 6 छात्रों को लैपटॉप मिले


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जनजाति बाहुल्य जिला अंतर्गत जनजाति विकासखंड घंसौर जनपद के हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई में विगत बर्षो के परिणाम ठीक नहीं होने के चलते सिवनी के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त के आदेश पर श्री सुमेरी लाल धुर्वे को झिंझरई हायर सेकेंडरी में पदस्थ किया गया था। वहीं प्राचार्य श्री सुमेरीलाल धुर्वे ने जिला के वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से जनशिक्षा केंद्र में निरंतर सुधार करने का प्रयास किया जिसका प्रतिफल की 12 वी में 75 प्रतिशत से ऊपर के 6 छात्र/ छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन से लेपटॉप की पच्चीस हजार रुपये 6 छात्रों ने प्राप्त किये।   

स्कूल के सभी स्टाप और स्कूल की उपलब्धि है

जिनमें मुस्कान/राजेश पटेल झिंझरई, प्रदीप बर्मन/ श्याम लाल बर्मन टिकरिया, दुर्गेश पटेल/रामदयाल झिंझरई, राजकुमारी यादव/ झनक लाल यादव झिंझरई, आरती उइके/ डुमारी उइके पथरिया,  राजकली धुमकेती/ सुंदर लाल धुमकेती सिंघाटोला को प्रदान किया गया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री समुेरीलाल धुर्वे ने बताया कि स्कूल के सभी स्टाप और स्कूल की उपलब्धि है। वही वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय पलको का सहयोग और अच्छा करने के लिये प्रतिबद्ध है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.