बॉटल आर्टिस्ट त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बोतल के अंदर टीम नटराज का मोनो बनाकर रानू चंद्रौल को सप्रेम भेंट किया
रानू चंद्रौल दिल्ली कथक केंद्र से प्रशिक्षित हैं
अजय नागेश्वर संवाददाता
मंडला। गोंडवाना समय।
मंडला जिले की रानू चंद्रौल जो दिल्ली कथक केंद्र से प्रशिक्षित हैं। भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए उन्होंने जिले में ही बच्चों को और बड़ों को कत्थक जैसे विषय पर पारंगत कर रही हैं। त्रिलोक सिंधिया ने कहा रानू चंद्रौल मंडला की गौरव है, जो इस कला को आगे बढ़ा रही है।
उनके जन्मदिन के अवसर पर बॉटलिंग आर्टिस्ट त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बोतल के अंदर टीम नटराज का मोनो बनाकर रानू चंद्रौल को जन्मदिन के अवसर पर सप्रेम भेंट किया है।
रानू टीम नटराज नाम से डांस एकेडमी चलाती है जिसमें जिले के बहुत सारे व्यक्ति डांस सीखने आते हैं। त्रिलोक सिंधिया और खैरवार सहित नगर वासियों ने रानू चंद्रौल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।