Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना महापुरषों की जिले के विद्यालयों में कराई जा रही निबंध प्रतियोगिता

गोंडवाना महापुरषों की जिले के विद्यालयों में कराई जा रही निबंध प्रतियोगिता

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया द्वारा कराई जा रही आकर्षक स्वदेशी निबंध प्रतियोगिता 

अखिलेश वरकड़े, संवाददाता
मंडला। गोंडवाना समय।

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय संचालक प्रताप कुलस्ते के निदेर्शानुसार चंद्र किशोर मरावी प्रदेश अध्यक्ष निबंध प्रतियोगिता संरक्षक, सहायक संरक्षक बृजेश धुर्वे प्रदेश महासचिव और सेम परते जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मण्डला जिले के अलग-अलग विकास खंडों में अलग-अलग क्षेत्रों में निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है।
            


 गोंडवाना महापुरषों के नाम पर प्रतियोगिता कराई जा रही है जो इस प्रकार निम्न महापुरुष है रानी दुर्गावती मरावी, राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह मरावी, धोकल सिंह मरकाम, संग्राम शाह मरावी, मंगरू सिंह उइके, लाल श्याम शाह उइके गोंडवाना रत्न हीरा सिहं मरकाम, धरती आबा बिरसा मुंडा, मोती रावेन कंगाली आदि जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। 

प्रतिवर्ष जारी स्मारिका मावा गोंडवाना में स्थान दिया जायेगा


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुये चंद किशोर मरावी निबंध प्रतियोगिता संरक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता में जो भी छात्र-छात्राएं विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे, उन छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किये जावेंगे। वहीं जो छात्र-छात्राएं जिल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उनके लेखन को वार्षिक गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इण्डिया की प्रतिवर्ष जारी स्मारिका मावा गोंडवाना में स्थान दिया जायेगा। 

प्रशस्ति-पत्र के साथ आकर्षक पुरूस्कार से सम्माानित किया जायेगा

विकास खण्ड स्तर पर जिन प्रतिभागी के द्वारा प्रथम, द्वि‍तीय, तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उनको प्रशस्ति-पत्र के साथ आकर्षक पुरूस्कार से सम्माानित किया जायेगा। इस प्रकार समस्त गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने अपने जोनल सेक्टर प्रभारी, पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में जीएसयू जिला मीडिया प्रभारी दीपक क्रांति, जिला महासचिव दिनेश मसराम, जिला विधि सलाहकार वेदांत मलगाम, जिला समंवयक प्रवीण मार्को, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से प्रभारी सुरजीत वाडिवा, ब्लॉक मंडला अध्यक्ष राजेंद्र परते, कॉलेज प्रभारी शिवकुमार वरकड़े एवं जीएसयू के समस्त कालेज टीम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.