Type Here to Get Search Results !

पपौंध पुलिस के सह पर बढ़ते अवैध नशा का कारोबार, अपराध का ग्राफ व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने थाना का किया घेराव

पपौंध पुलिस के सह पर बढ़ते अवैध नशा का कारोबार, अपराध का ग्राफ व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने थाना का किया घेराव 

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन 

शहडोल। गोंडवाना समय।

शहडोल जिला के अंतर्गत पपौंध पुलिस थाना में थाना प्रभारी सहित दो एएसआई की कार्यप्रणाली के चलते थाना क्षेत्र में अवैध नशा का कारोबार बढ़ रहा है, रिश्वत का चलन बढ़ते हुये अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है।
            


शहडोल जिले की ऐसी अनेक अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा शहडोल व अन्य गोंगपा पदाधिकारियों के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम ब्यौहारी जिला शहडोल के माध्यम से 22 नवंबर 2022 को ज्ञापन सौंपा गया। 

थाना प्रभारी व दो एएसआई का किया जाये स्थानांतरण

सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि पपौंध पुलिस थाना में लंबे समय से पदस्थ थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, एहसान खान एएसआई, विनोद पाण्डेय एएसआई को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये। इसके साथ ही मांग की गई है कि पपौंध पुलिस थाना के सह पर अपराध, अवैध नशा का कारोबार, रिश्वत भ्रष्टाचार बढ़ रहा है जिस पर रोक लगाई जावे। 

अवैध रेत कारोबार को बंद कराकर प्रधानमंत्री आवास हेतु रेत उपलब्ध कराई जाये


सौँपे गये ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि उप तहसील कार्यालय राजस्व प्रकरणों की सुनवाई एवं पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति कराकर उप तहसील पपौंध को संचालित किया जाये। वहीं वन अधिकार अधिनियम 2005 संशोधित अधिनियम 2021 के अंतर्गत नवीन दावा एवं लंबित प्रकरणों के निपटारा किया जावे। वहीं जंगली हाथियों के द्वारा पपौंध क्षेत्र में धान की फसल नुकसानी का एक लाख रूपये प्रति हेक्टेयर दिया जावे। इसके साथ ही अवैध रेत कारोबार को बंद कराया जाये एवं ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास हेतु रेत उपलब्ध कराई जाये। 

बैगा आदिवासी की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जाये

वहीं ग्राम जमुआ शहडोल तहसील सोहागपुर में बैगा आदिवासी सोहन पतिा भोला बैगा की पुस्तैनी जमीन जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई है उस पर जमीन कारोबारी राजेश गुप्ता के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। 

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष के विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व मे थाना पपौंध का घेराव किया जाकर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिरु रामप्रताप कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव गोगपा, विशिष्ट अतिथि तिरु तेजप्रताप सिंह उईके कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा म,प्र, तिरु पुरुषोत्तम सिंह मरावी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, तिरु अजय सिंह परस्ते ब्लाक अध्यक्ष ब्यौहारी, तिरु रामराज कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष जयसिंह नगर, तिरु छत्रपाल सिंह कुशराम ब्लाक अध्यक्ष गोहपारू, एवं तिरु दीपक सिंह परस्ते कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष जयसिंह नगर गोंगपा तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी कार्यकर्ता हजारों के संख्या में उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.