बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्यों में राशि गबन की संभागआयुक्त से हुई शिकायत
जिला पंचायत सदस्या ललिता रावेन शाह उईके ने की जांच कर कार्यवाही की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सिवनी अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना में कार्यों की अद्यतन स्थिति में प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जनजाति वार्ड नगर परिषद् छपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृत क्रमांक 1018 दिनांक 11/03/2022 स्वीकृत एवं व्यय राषि 9.99 लाख कार्य अद्यतन स्थिति की जानकारी पूर्ण बताया गया है कार्य एजेंसी जनपद पंचायत छपारा है।
इसी तरह ग्राम गोरखपुर ग्राम पंचायत गोरखपुर (घुं) छपारा में सामुदायिक भवन निर्माण से संबंधित प्रशासकीय स्वीकृत क्रमांक 1126 दिनांक 17/03/2022 प्रशासकीय स्वीकृत एवं व्यय राशि10.00 लाख है कार्य अद्यतन स्थिति की जानकारी पूर्ण बताया गया है कार्य एजेंसी जनपद पंचायत छपारा है। इसी प्रकार ग्राम जूनापानी पंचायत खैरी की अनुसूचित जाति वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत कार्य की दिनांक 28/02/2022 स्वीकृत एवं व्यय राशि 10.00 लाख कार्य अद्यतन स्थिति की जानकारी पूर्ण बताया गया है कार्य एजेंसी जनपद पंचायत छपारा है।
मैने भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया जिसमें इन कार्यो का होना नहीं पाया गया है
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता रावेन शाह उईके का कहना है कि उपरोक्त जानकारी जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 19/10/2022 को एजेंडा क्रमांक 11 तहत प्रदान की गई है जानकारी के अनुसार मैने भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया है। जिसमें इन कार्यो का होना नहीं पाया गया है। इस संबंध में संबंधित ग्राम/वार्डवासियों द्वारा भी जानकारी ली गई जिसमें उन्होनें पंचनामा प्रदान किया है जिसमें कोई कार्य इस प्रकार का नहीं होना बताया गया है।
100 प्रतिशत गबन हुआ है फिर भी जिला प्रशासन गंभीर नहीं है
इस विषय पर मेरे द्वारा दिनांक 03/11/2022 एवं 21/10/2022 को मुख्यकार्यपालन अधिकारी सिवनी, जिला कलेक्टर सिवनी को जांच हेतु ज्ञापन दिया गया था परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई जांच कार्यवाही नहीं हुई हैै जबकि यह 100 प्रतिशत गबन हुआ है फिर भी जिला प्रशासन गंभीर नहीं है जिससे मैं व्यथित हूं। जनपद पंचायत छपारा जनजाति कार्य विभाग सिवनी एवं जिला पंचायत सिवनी में हुये भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुये अतिशीघ्र जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।