Friday, December 2, 2022

ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से छात्रावास का कार्य है अपूर्ण

ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से छात्रावास का कार्य है अपूर्ण 

सरकार की योजना के तहत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित हो रहे विद्यार्थी 


बीजाडांडी। गोंडवाना समय। 

प्री मैट्रिक बालक छात्रावास उदयपुर विकासखंड बीजाडांडी जिला मंडला में बने छात्रावास का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते वर्षोँ से छात्रावास बंद पड़ा हुआ है। वहीं छात्रावास पूर्ण होने के पहले ही कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त भी हो चुका है।
         


वहीं इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा जब छात्रावास के निर्माण कार्य व शासन की राशि का दुरूपयोग किये जाने की सूचना मण्डला जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजिनियर कमलेश तेकाम को दी थी जानकारी मिलने पर वे इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत अनुसार छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। 

संबंधित अधिकारियों को छात्रावास का काम पूर्ण करने के निर्देश दिये


छात्रावास का निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम को ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदार की लापरवाही के चलते 5 सालों से यह छात्रावास बंद पड़ा हुआ है।

यहां अभी तक बिजली फिटिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जिसके चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौके पर पहुंचकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजिनियर कमलेश तेकाम ने संबंधित अधिकारियों को छात्रावास का काम पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

No comments:

Post a Comment

Translate