रतनपुर पंचायत में आयोजित प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय स्कूलों की बालक-बालिकाओं ने लिया भाग
उगली/केवलारी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी ग्राम पंचायत रतनपुर के अंतर्गत कोपीझोला, पीपरदौन, पंड्रापानी, चिरईडोंगरी, रतनपुर आदि माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला के बालक बालिकाओं की प्रतिभा को उजागर करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए
ग्राम पंचायत रतनपुर के तत्वधान में टूनार्मेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सरंपच महतलाल बरकड़े व डिप्टी रेंजर सुरेन्द्र परते के द्वारा पारितोषिक किया गया प्रदान
प्रतियोगिता में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाएं द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए निष्ठा और सद्भाव से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
वहीं कार्यक्रम के बाद पारितोषिक ग्राम पंचायत सरपंच महत लाल वरकडे, डिप्टी रेंजर सुरेंद्र परते द्वारा इनाम वितरण किया गया।
कार्यक्रम आयोजन में श्याम सिंह वटी शिक्षक, रामकुमार वटी शिक्षक, झाड़ू लाल धुर्वे, बाबूलाल पटेल, शिक्षिका दुर्गावती वटी, युवराज बिसेन, रिटायर शिक्षक कोमल मर्सकोले, जितेंद्र मर्सकोले एवं जन शिक्षक छीर सागर सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।