Sunday, December 25, 2022

पांढुरना विधानसभा एवं मोहखेड़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी पेसा एक्ट लागू नहीं किया गया है

पांढुरना विधानसभा एवं मोहखेड़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी पेसा एक्ट लागू नहीं किया गया है

लावाघोघरी/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 

लावाघोघरी स्कूल ग्राउंड फडापेन ठाना में 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को पेसा एक्ट को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विचार विमर्श करते हुये कहा गया कि यह बड़े दुख की बात है कि पांढुरना विधानसभा आदिवासी बाहुल्य विधानसभा होने के बावजूद भी पेसा एक्ट लागू नहीं किया गया जबकी कुछ समय पहले छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ ब्लांक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आए थे और और केवल तीन ही ब्लांको में पेसा एक्ट लागू किया गया है।
        


कोयतोड़ गोंडवाना महासभा छात्र संगठन जिलाअध्यक्ष अजय धुर्वे द्वारा बताया गया कि शिवराज सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है। पांढुरना विधानसभा एवं मोहखेड़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी पेसा एक्ट लागू नहीं किया गया है। 

पाढुरना एसडीएम और कलेक्ट्रट कार्यालय छिंदवाड़ा का करेंगे घेराव 

अजय धुर्वे ने कहा कि इसके चलते पांढुरना विधानसभा के आदिवासी समाज, एससी, ओबीसी समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और भी समाजिक मु्द्दो में चर्चा किया गया। यदि पेशा एक्ट लागू नही किया जाता तो आगामी समय में पांढुरना एसडीएम कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। बैठक में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहखेड़ ईश्वर वाडिवा, जनपद सभापति पांढुरना प्रदीप उईके, मोहन सल्लाम सरपंच, रामनाथ सरपंच, भगवनशा ऊईके उपसरपंच, मनोज उईके एवं मोहखेड़ पांढुरना के युवा साथी एवं वरीष्ठ मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate