Sunday, December 25, 2022

कलशो में बैनगंगा उदगम स्थल मुंडारा और पचधार नदी का जल एकत्रित कर महाकाल नगरी उज्जैन के लिए दल हुआ रवाना

कलशो में बैनगंगा उदगम स्थल मुंडारा और पचधार नदी का जल एकत्रित कर महाकाल नगरी उज्जैन के लिए दल हुआ रवाना


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव जलगम कलश यात्रा के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक कुरई जिला सिवनी के द्वारा मां बैनगंगा उदगम स्थल मुंडारा एवं पचधार नदी से कलशो में जल एकत्रीकरण किया गया और उसे उज्जैन में होने वाले महाकालेश्वर धाम का जल समागम के लिए ले जाया गया।
         


जिसमे स्वामी विवेकानंद बाल कल्याण समिति खवासा सेक्टर क्रमांक नवांकुर समिति जनसेवा ग्रामीण विकास संस्था सेटेवानी सेक्टर, नवांकुर संस्था हरदुली और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुंडारा, रैय्याराव, पीपरखुटा, करजमारा के अध्यक्ष, सचिव एव सदस्यो की उपस्थिति रही। 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक कुरई की पहल हुये रवाना


इसके साथ ही कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कुरई से सीएमसीएलडीपी मेंटर्स श्रीमति सबा तरन्नुम खान, श्री विजेंद्र पाण्डेय, श्री मुकेश शर्मा, श्री पप्पू गुंजकार, श्री अविनाश अहवाल, श्री सुरेश परते, श्री योगेश पाने, श्री राजकिशोर शर्मा, श्री योगेश पाने, श्रीमति सुषमा ठाकुर, श्री महेश ठाकुर, सुश्री आंचल प्रजापति, श्रीमति हेमेश्वरी गौतम, श्री विशाल नागवंशी, सुश्री दुर्गा उइके एवं अन्य छेत्रीय ग्रामीणों की गरिमा मई उपस्थिति में कलशो को लेकर श्री महाकालेश्वर नगरी उज्जैन के लिए टीम हुई रवाना।

No comments:

Post a Comment

Translate