Type Here to Get Search Results !

15 लाख 56 हजार 300 का कोतवाली पुलिस सिवनी ने पकड़ा जुआं

15 लाख 56 हजार 300 का कोतवाली पुलिस सिवनी ने पकड़ा जुआं

सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 28 जनवरी 2023 को खैरी टेक, ग्रीन व्हेली ढाबा के सामने खुले मैदान में रात्रि में इमरजेंसी लाईट की रोशनी में 6 जुंआरी जुआ खेलते पकड़ाये है।
            


कोतवाली पुलिस की टीम ने जुआंरियों से नगदी एवं अन्य जप्ती मिलाकर कुल 15 लाख 56 हजार 300 रूपये की जप्ती की गई। 

खुले मैदान में इमरजेंसी लाईट की रोशनी में जुआ फड़ चल रहा था

प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 28 जनवरी 2023 को कोतवाली पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खैरीटेक में ग्रीनव्हेली ढाबा के सामने खुले मैदान में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी नागोतिया थाना कोतवाली अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ जुआं रेड कार्यवाही हेतु मौके पर रवाना हुये, मौके पर पहुंचकर देखा तो ग्रीनव्हेली ढाबा के सामने खुले मैदान में इमरजेंसी लाईट की रोशनी में जुआ फड़ चल रहा था। 

6 जुुंआरी पकड़ाये 

कोतवाली पुलिस थाना स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें से 1 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जुआं फड़ में 06 व्यक्ति जुआ खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से कुल 61, 000 रुपये नगदी रकम एवं आरोपियों के कब्जे से 4 एंड्राइड मोबाईल, 01 एप्पल मोबाईल, 01 कीपेड मोबाईल तथा मौके से एक टोयोटा ग्लेजा क्रमांक एम पी 22 सीए 8456 जो फरार आरोपी की है एवं एक आॅल्टो कार जिस पर टीआरसी नंबर लिखा है मिली, जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य 13 जुआ एक्ट का पाये जाने पर सभी 06 पकड़े गये आरोपियों एवं 01 फरार आरोपी के विरुद्ध अप0क्र0 81/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 

जुआंरियों को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

कोतवाली पुलिस थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गये 6 जुआंरी के पास से जप्त सामग्री में नगदी रकम 61000 रुपए, 2 कार कीमती 13 लाख 50 हजार रुपये, 06 मोबाईल कीमती 1 लाख 45 हजार रूपये, 52 ताश के पत्ते एवं एक एमरजेंसी लाईट कीमती 300 रुपए कुल जुमला जप्ती 15 लाख 56 हजार 300 रुपये है। वहीं पकड़ाये गये 6 आरोपियों में भानू सूर्यवंशी पिता बसंत सूर्यवंशी उम्र 32 साल निवासी सुनारी मोहल्ला सिवनी, अतुल सोनी पिता श्याम कुमार सोनी उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड सिवनी, सिलल उर्फ टीपू पिता दिलीप सोनी उम्र 32 साल निवासी तिलक वार्ड भवानी चौक सिवनी, सुमित सोनी पिता अरविंद सोनी उम्र 28 साल निवासी आधुनिक कालोनी शहीद वार्ड सिवनी, शिवप्रताप सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी बबरिया रोड पंप हाउस के सामने सिवनी, विक्की उर्फ पीयूष पिता नारायण चौरसिया उम्र 26 साल निवासी सुनारी मोहल्ला सिवनी फरार आरोपी विवेक पिता पीताम्बर चंदेल उम्र 32 साल निवासी नगझर जेल के पास राजस्थानी ढाबा सिवनी को पकड़ा गया है। वहीं जुअां फड़ पर रेड कार्यवाही कर जुआरियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस थाना निरीक्षक एम डी नागोतिया, कार्य0प्र0आर0 90 सुन्दर श्याम तिवारी, आर0 262 नीतेश राजपूत, आर0 753 महेन्द्र, आर0 247 इरफान, आर0 443 अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.