आज तक के इतिहास में गढ़वाल समाज में इस तरह के चुनाव संपन्न नहीं हुए-धानेश्वर
मंडल अध्यक्ष के पर्व में हिस्सा लेने पर सभी मतदाताओं का तहेदिल से आभार
अखिल भारतीय गढ़वाल समाज मंडल पांडरवानी (लालबर्रा ) अध्यक्ष पद के लिए 8 जनवरी दिन रविवार को निर्वाचन का कार्य बहुत ही ईमानदारी ,पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक गढ़वाल समाज के मंगल भवन, ग्राम बड़ी पनबिहरी में 8 बजे से लेकर 3 बजे तक संपन्न हुआ।
बिना किसी भेदभाव के जो निर्वाचन का कार्य करवाया गया वह काबिले तारीफ है
जिसमें सम्मिलित ग्राम बड़ी पनबिहरी, छोटी पनबिहरी, मानपुर, अमोली, लालबर्रा, पांडरवानी, आमाटोला, कंटगटोला व अतरी इन सभी ग्रामों में 866 मतदाता का नाम निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल रहा, वहीं निर्वाचन अधिकारी श्री विनय हरिद्वाज व गढ़वाल समाज के मार्गदर्शक श्री डार्मेंद्र धानेश्वर व उनकी टीम के द्वारा सफलतापूर्वक बिना किसी भेदभाव के जो निर्वाचन का कार्य करवाया गया, वह काबिले तारीफ है। उक्त बातें श्री शरद धानेश्वर ने कही।
अपने मतदान का सदुपयोग किया
अपनी बातें आगे रखते हुए श्री शरद धानेश्वर ने कहा कि आज तक के इतिहास में गढ़वाल समाज में इस तरह के चुनाव संपन्न नहीं हुए है। चुनाव में अनिल ब्रम्हें को जीत मिली , उनको मेरे व ग्राम की ओर से बधाई। साथ ही सभी 547 मतदाताओं का आभार व धन्यवाद जिन्होंने इस मंडल अध्यक्ष के पर्व में हिस्सा लेकर अपने मतदान का सदुपयोग किया।