अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन शैक्षणिक विकास में निभा रहा अहम भूमिका
सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विकास में दे रहे महत्वपूर्ण योगदान
सिवनी। गोंडवाना समय।
सरकारी शिक्षण संस्थानों में हालांकि सरकार द्वारा शिक्षण कार्य से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती है इसके बाद भी यदि नागरिकगण चाहे तो अपने अपने क्षेत्र के सरकारी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक विकास की गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है।
ऐसे कार्य करने वाले का योगदान और इतिहास शिक्षण संस्थान से जुड़े हुये अध्ययनरत विद्यार्थी और कर्मचारीगण हमेशा याद रखते है हालांकि ये कोई श्रेय लेने का कार्य नहीं है शिक्षा के क्षेत्र में विकास होने से उस क्षेत्र का विकास भी अपने आप होता है।
ऐसे कार्य में सहयोग कर हाथ बढ़ाकर हाथ बंटाने वालों का इतिहास प्रशंसनीय होता है। ऐसा ही कुछ कार्य अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन द्वारा प्रेरणास्रोत्र स्वर्गीय अनिल चंद जी मालू के कार्यकलापों को आगे बढ़ाते हुये सिवनी जिला मुख्यायल सिवनी सहित ग्रामीण अंचलों के सरकारी स्कूलों में अध्ययन विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
डेस्क बैंच, स्वेटर सहित अध्ययन की सामग्री की प्रदान
स्वर्गीय अनिल चंद जी मालू के कार्यकलापों को अनवरत आगे बढ़ाने का कार्य अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। हम आपको बता दे कि 13 जनवरी को स्वर्गीय अनिल चंद मालू जी की पुण्यतिथि भी रहती है।
हम आपको बता दे कि अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन के द्वारा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिये बैठने हेतु फर्नीचर सहित अन्य अध्ययन की सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में जरूयरतमंद विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर सहित अन्य सामग्री भी प्रदान किया गया है।
इन 37 विद्यालयों को वितरण किया गया फर्नीचर एवं स्वेटर
हम आपको बता दे कि अनुराग अनिल मालू फाउंडेशन द्वारा शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में सहयोग स्वरूप उपहार प्रदान करने वाले लगभग 37 विद्यालयों में 1. एम एल बी शा.क.उ.मा.वि सिवनी में स्वेटर, 2. माध्यमिक शाला टिकारी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 3. प्राथमिक शाला खापा में फर्नीचर एवं स्वेटर, 4. माध्यमिक शाला तिघरा में फर्नीचर एवं स्वेटर, 5. माध्यमिक शाला नरेला में स्वेटर, 6. प्राथमिक शाला धतुरिया में फर्नीचर एवं स्वेटर, 7. प्राथमिक शाला ढ़ेकी में फर्नीचर एवं स्वेटर,
8. प्राथमिक शाला देवरी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 9. प्राथमिक शाला हिवरा में फर्नीचर एवं स्वेटर, 10. प्राथमिक शाला लौनिया में फर्नीचर एवं स्वेटर, 11. प्राथमिक शाला सिमरिया में फर्नीचर एवं स्वेटर, 12. प्राथमिक शाला पुलिस कालोनी में स्वेटर, 13 माध्यमिक शाला लूघरवाड़ा में फर्नीचर एवं स्वेटर, 14. माध्यमिक शाला बींझाबाड़ा में फर्नीचर एवं स्वेटर, 15. पी एस बालक आ.शा. बींझाबाड़ा में फर्नीचर एवं स्वेटर,
16. एम एस बालक आ.शा. बींझाबाड़ा में स्वेटर, 17. प्राथमिक शाला बबरिया में फर्नीचर एवं स्वेटर, 18. प्राथमिक शाला लाल बहादूर सिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 19. प्राथमिक शाला कुर्मी वार्ड सिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 20. माध्यमिक शाला कबीर वार्ड सिवनी में स्वेटर, 21. पी एस कन्या आश्रम अं.मा. सिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 22. एमएस कन्या आश्रम अं.मा. सिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर, 23. पीएस कन्या आश्रम हि.मा. सिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर,
24. एमएस कन्या आश्रम हि.मा. सिवनी में स्वेटर, 25. माध्यमिक शाला महावीर वार्ड में फर्नीचर एवं स्वेटर, 26. प्राथमिक शाला परतापुर में फर्नीचर एवं स्वेटर, 27. माध्यमिक शाला मल्टी न्यू सिवनी में स्वेटर, 28. एमएस कन्या आश्रम डूंडासिवनी में फर्नीचर एवं स्वेटर, इसके साथ ही जनशिक्षा केन्द्र उर्दू सिवनी के प्राथमिक शाला गहरानाला, गौलीटोला, पिपरिया, झीलडुंगरिया, सुराजीटोला, राघादेही, छिड़िया, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भुरकुलखापा इन 8 स्कूलों में फर्नीचर एवं स्वेटर वहीं लखनादौन विकासखंड के 2 विद्यालय माध्यमिक शाला खूबी एवं माध्यमिक शाला पाथरकाठी में स्वेटर का वितरण किया गया।