Thursday, February 16, 2023

सचिव व रोजगार सहायको ने सरकार को दी चेतावनी, मागों का नहीं हुआ निराकरण तो राजधानी भोपाल में करेगें धरना प्रदर्शन

सचिव व रोजगार सहायको ने सरकार को दी चेतावनी, मागों का नहीं हुआ निराकरण तो राजधानी भोपाल में करेगें धरना प्रदर्शन 

6वें वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण, प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन जैसी कई मागों के निराकरण हेतु की गई मांग

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संगठन बरघाट द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया ज्ञापन

बरघाट। गोंडवाना समय।


ग्राम पंचायत सचिवों / रोजगार सहायक की लंबित मांगों का निराकरण करने हेतु मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संगठन द्वारा बीते दिवस बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत बरघाट श्री जागेश्वर ठेपे को बरघाट क्षेत्र के सभी सचिव व रोजगार सहायक की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव व रोजगार सहायक संगठन द्वारा सौपे गये ज्ञापन में गिरधारी पटले ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ट उपाध्यक्ष रामस्वरूप अड़क टेकसिंह बिसेन, उपाध्यक्ष संजय चादर भरत पट जनपद पंचायत बरघाट द्वारा उल्लेखित कर बताया गया है कि ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायक की लंबित मांगों को लेकर लम्बे समय से मध्यप्रदेश के सभी सचिव / रोजगार सहायकों द्वारा समय-समय पर निवेदन आवेदन देकर उनकी जायज मागों के निराकरण हेतु आग्रह किया गया है। 

पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ने इन मांगो को लेकर सीईओ को सौपा ज्ञापन


पंचायत सचिवों की मागे निम्नानुसार है जिसमें पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, 6वें वेतनमान के निर्धारण में सेवा काल की गणना नियुक्ति दिनांक से की जायें, रथे वेतन मान अध्यापक संवर्ग को दिये गये वेतनमान वर्ष 2018 से एरियर सहित दिया जाये, अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण किया जाये, प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाये, पंचायत रोजगार सहायक की मांगे निम्नानुसार 01 सहायक सचिवों को जिला सवयं सविलियन कर एक निश्चित वेतनमान पर रखे जाने सहिंत समस्त सहायक सचिवों को नियमित किये जाने, प्रति माह 5 तारीख तक वेतन का भुगतान किये जाने की मांग की गई है। 

24 फरवरी को राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन कर सौपेगें ज्ञापन


मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संगठन द्वारा कहा गया है कि सचिव / सहायक सचिवों की मांगों पर शासन द्वारा निराकरण नहीं किया जाता तो म.प्र. के समस्त संचिव एवं रोजगार सहायकों 24 फरवरी 2023 को राजधानी भोपाल में दोनों रूपों द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जायेगा। इसके साथ ही आग्रह करते हुये सचिव व रोजगार सहायक द्वारा की गई सभी मागों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये निराकरण कराने का निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौपते समय ब्लाक अध्यक्ष ग्राम रोजगार संगठन बरघाट, जनपद बरघाट के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के समस्त सचिव / रोजगार सहायक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate