Type Here to Get Search Results !

पंचायत सचिव को प्रताडित करने वाले राशिद खान पर दंडात्मक कार्यवाही करने मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने की मांग

पंचायत सचिव को प्रताडित करने वाले राशिद खान पर दंडात्मक कार्यवाही करने मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने की मांग

फर्जी पत्रकार झूठी शिकायत करते हुये पंचायत सचिवों को करते है परेशान, पैसों की करते है डिमांड

अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौपा ज्ञापन

बरघाट। गोंडवाना समय।


खुदको पत्रकार बताकर पंचायत सचिव को प्रताडित करने वाले फर्जी पत्रकारों के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन भोपाल (म.प्र) जिला-सिवनी ब्लॉक- बरघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा 15 फरवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी बरघाट एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी बरघाट को ज्ञापन सौपकर आवश्यक दंडात्मक करने हेतु मांग की गई। सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि ग्राम पंचायत बोरीकलों में बनाये गए वर्ष 2020-21 मे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्यों की शिकायतकर्ता पत्रकार राशिद खान द्वारा पहले राशि की माँग की गई राशि नहीं देने पर उक्त शौचालय निर्माण कार्यों की जाँच हेतु पत्रकार राशिद खान द्वारा आवेदन 08 फरवरी 2023 को जनपद कार्यालय में श्रीमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके विरुद्ध श्रीमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी के आदेशानुसार 09 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को जनपद द्वारा गठित दल जिला पंचायत से जिला एसबीएम बीसी बघेल / ग्राम के सरपंच/ पंच सचिव / ग्राम रोजगार सहायक / स्वच्छाग्राही व शिकायतकर्ता के समक्ष शौचालय निर्माण कार्य की जांच कराई गई जाँच दल द्वारा ग्राम के 11 शौचालय की जाँच की गई। 

भौतिक स्थिति में शौचालय चालू अवस्था में पाये गये शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी व नियम विरूद्ध सिद्ध हुई है

भौतिक स्थिति में शौचालय चालू अवस्था में पाये गये शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी व नियम विरूद्ध सिद्ध हुई है। शिकायतकर्ता इससे बौखला गया और ग्राम पंचायत के सरपंच / पथ / सचिव / ग्राम रोजगार सहायक / शामिल ग्रामवासियों के विरूद्ध गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। यहाँ तक कि नेतागीरी / पत्रकार संघ का प्रेसर लगवाकर बरघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकता के आधार पर 10 फरवरी 2023 को बरघाट थाना प्रभारी महोदय द्वारा रिपोर्ट में दर्ज नाम के व्यक्तियों से पूछताछ ध्यान लिया गया।

फर्जी पत्रकारों की शिकायतों पर ध्यान न देकर इस प्रकार की जॉच नहीं करवाई जाने किया आग्रह


गिरधारी पटले ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ट उपाध्यक्ष रामस्वरूप अड़क टेकसिंह बिसेन, उपाध्यक्ष संजय चादर भरत पट जनपद पंचायत बरघाट द्वारा निवेदन करते हुये फर्जी पत्रकारों की शिकायतों पर ध्यान न देकर इस प्रकार की जॉच नहीं करवाई जाने आग्रह किया गया। साथ ही कहा गया कि ऐसी झूठी शिकायतों से ग्राम पंचायतों का विधिवत संचालन किये जाने से मानसिक तनाव का सामना पढता है एवं पंचायत की अतिविधिया प्रभावित होती है। ज्ञापन सौपते समय सचिव संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहिंत ग्राम पंचायतों के सभी सचिव उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.