Type Here to Get Search Results !

संदीप उइके ने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का पी.ए. बताकर, नौकरी लगाने का झांसा देकर की थी धोखाधड़ी

संदीप उइके ने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का पी.ए. बताकर, नौकरी लगाने का झांसा देकर की थी धोखाधड़ी 

पीड़ित परिवार ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही कराने की किया मांग  

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह का पीए बताने वाले संदीप उईके पर होगी कार्यवाही ?


लखनादौन। गोंडवाना समय।

आदिवासी बाहुल्य जिला सिवनी के आदिवासी विकासखंड लखनादौन के पुलिस थाना आदेगांव के अंतर्गत ग्राम गौराबीबी की रहने वाली ओमवती पति रसराम इनवाती के साथ संदीप पिता बिरजू उईके नाम के व्यक्ति ने जो कि ग्राम परासिया तहसील लखनादौन का रहने वाला है।


उन्होंने स्वयं को केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का पी.ए. बताकर ओमवती पति रसराम इनवाती से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आँगनवाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 60 हजार रुपए की ठगी की थी। 

60 हजार की राशि नहीं चुका पाये तो बेटा पैसा अदा करने कर रहा मजदूरी


पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर कार्यालय सिवनी में पहुुंचकर शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख कर बताया कि हमने नरसिंहपुर जिला के ग्राम डांगाधानी निवासी बलराम पटेल से 60 हजार रुपए उधार लेकर संदीप उईके को 60 हजार रुपए दिए थे। हमने अभी तक 60 हजार रुपए की राशि नहीं चुका पाए हैं। इसलिए हमारा बेटा बलराम पटेल के यहां मजदूरी कर पैसा अदा कर रहा है। 

तुमसे जो बने कर लो, मैं राशि वापस नहीं लौटाता

पीड़ित परिवार ने बताया कि काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी बहु ओमवती इनवाती की नौकरी नहीं लगने पर, सास जानकी इनवाती ने संदीप उईके से राशि वापस करने को कहा, तो संदीप उईके ने राशि वापस करने से मना कर दिया और कहने लगा तुमसे जो बने कर लो, मैं राशि नहीं लौटाता। सास जानकी इनवाती ने धोखाधड़ी करने वाले संदीप उईके के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु सिवनी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को 28 फरवरी 2023 को भी शिकायत दिया था उसके पश्चात दिनांक 15 मार्च 2023 को जिला पंचायत सदस्य कांटा मसराम के साथ पुन: सिवनी पहुंचकर आवेदन कार्यवाही हेतु दिया है। 

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते क्या संदीप उईके पर करवायेंगे कार्यवाही ?


प्रिंट मीडिया गोंडवाना समय अखबार के माध्यम से यह खबर केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते तक भी पहुंचेगी। संदीप उईके नाम के युवक ने केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का अपने आपको पी.ए. बताकर धोखाधड़ी किया है और ना जाने कितने ओमवती इनवाती जैसे महिलाओं व अन्य लोगों के साथ इन्होंने धोखाधड़ी किया होगा। क्या केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का स्वयं को पी.ए. बताने वाले संदीप उईके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कोई कार्यवाही करवाएंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.