Type Here to Get Search Results !

गोंगपा के आंदोलन से मिली सफलता, एसईसीएल कोल इंडिया नौकरी व मुआवजा देने के लिए तैयार

गोंगपा के आंदोलन से मिली सफलता, एसईसीएल कोल इंडिया नौकरी व मुआवजा देने के लिए तैयार

कोयला खदान केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना जोबगा एवं गायत्री भूमिगत परियोजना गेतरा प्रभावितों को मिलेगा लाभ 

एसईसीएल कोयला खदान केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना जोबगा एवं गायत्री भूमिगत परियोजना गेतरा से प्रभावित ग्रामवासियों/भूमिस्वामियों द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में नौकरी और मुआवजा तथा सिंचाई सुविधा की मांग को लेकर एक  मार्च से अनिश्चितकालीन कालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन प्रारंभ करने से एसईसीएल कोल इंडिया नौकरी व मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है। 


अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग
सूरजपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।

एसईसीएल कोयला खदान से प्रभावित ग्रामवासियों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में नौकरी और मुआवजा तथा सिंचाई सुविधा की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन कालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया था।
            


ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जोबगा, जनपद पंचायत सूरजपुर, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत एसईसीएल सहक्षेत्र बिश्रामपुर के द्वारा संचालित गायत्री भूमिगत कोल परियोजना गेतरा से प्रभावित जोबगा के ग्रामवासियों/भूमिस्वामियों की जमीनों से पिछले 20-25 वर्षों से कोयला खनिज संपदा निकाला जा रहा है, जिससे किसानों की जमीनों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है किंतु अभी तक एसईसीएल प्रबंधन किसी भी प्रकार का मुआवजा व रोजगार उपलब्ध नहीं कराया था। 

भूमिस्वामी किसानों को नौकरी एवं मुआवजा प्रदान किया जाएगा


किसानों व ग्रामीणों की समस्यओं का समाधान कराये जाने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन करने से प्रबंधन ने समाधान करने को तैयार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 543.35 हेक्टेयर भूमि के बदले कोल बियरिंग एक्जुजिशन एण्ड डेवलपमेंट एक्ट 1957 के प्रावधानों के तहत अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है, जिसमें डेढ़-दो वर्षों में जोबगा, लाक्षा, केतका के भूमिस्वामी किसानों को नौकरी एवं मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं गायत्री भूमिगत परियोजना गेतरा से प्रभावित ग्राम जोबगा के 170 भूमिस्वामी किसानों को नौकरी एवं मुआवजा देने का प्रक्रिया आज से ही हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक के माध्यम से चालू करने की बात कही गई है। 

भू-सर्वेक्षण अधिकारी, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार ने दी जानकारी 


उक्त जानकारी एसईसीएल प्रबंधन के भू-सर्वेक्षण अधिकारी श्री अंजीत सिंह ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी राजस्व श्री रवि सिंह एवं सूरजपुर तहसीलदार/डिप्टी कलेक्टर सुश्री वर्षा बंशल के समक्ष प्रभावित गांवों के प्रतिनिधि मंडल को बताया। ग्राम पंचायत जोबगा से प्रतिनिधि मंडल के रूप दैनिक गोंडवाना समय अखबार के संभागीय संवाददाता अजय सिंह पोर्ते एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पैकरा के उपस्थित में सभा कक्ष में उपरोक्त संबंध में जानकारी दी गई। 

दैनिक गोंडवाना समय अखबार संवाददाता अजय सिंह पोर्ते  के निवेदन से हुई वार्तालाप 


दैनिक गोंडवाना समय अखबार संवाददाता अजय सिंह पोर्ते  के निवेदन से ग्राम पंचायत जोबगा के भूमिस्वामी किसानों की समस्याओं पर चर्चा एवं वातार्लाप करने के लिए एसईसील अधिकारियों के साथ श्रीमान एसडीएम श्री रवि सिंह एवं सूरजपुर तहसीलदार/डिप्टी कलेक्टर सुश्री वर्षा बंशल प्रभावित ग्राम जोबगा आयेंगे। एक मार्च 2023 से काफी संख्या में ग्रामीणों/भूमिस्वामियों के द्वारा गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, युवा मोर्चा जिला ईकाई सूरजपुर के जिला संगठन मंत्री नेतराम सिंह पोर्ते के नेतृत्व में केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना के सामने अनिश्चितकालीन कालिन आमरण-अनशन/धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन ये रहे मौजूद 


एसईसीएल केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना जोबगा में अनिश्चितकालीन कालिन आमरण-अनशन/धरना प्रदर्शन में दुसरे दिन बैठने वाले में से हरि जितेन्द्र सिंह उईके, गुरूबचन राजवाड़े, तिल साय टेकाम, हरगोविंद उईके, राजेन्द्र प्रसाद सिंह उईके,अमीर सिंह उईके, सतेन्द्र सिंह उईके, प्रतीक पैकरा,आनंद पैकरा, शिवबालक दास पनिका, अरविंद पैकरा, प्रवीण कुमार बखला, राजेन्द्र किंडो, विजय प्रताप राजवाड़े, जितेन्द्र राजवाड़े, दुर्गा प्रसाद राजवाड़े, बसंत पनिका, संजय कुमार पैकरा, अशोक सिंह टेकाम, बसंत देवांगन, नैन सिंह पोर्ते, रविशंकर सिंह टेकाम, मनमोहन सिंह कोर्राम, जवाहिर सिंह पोर्ते, उमाशंकर पैकरा, दुबेश्वर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण/महिलाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.