Friday, May 5, 2023

सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अस्तित्व को बचाने एकता बनाने पर होगा महामंथन

सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अस्तित्व को बचाने  एकता बनाने पर होगा महामंथन

7 मई को केकड़वानी (आंमगांव) में जुटेंगे आदिवासी समाज के नेतृत्वकर्ता 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केकड़वानी (आंमगांव) में दिनांक 7 मई 2023, दिन रविवार को पेनकड़ा पेनठाना के स्थापना पर सांस्कृतिक सामाजिक एकता का महासम्मेलन का आयोजन जिला सिवनी में बिरसा ब्रिगेड भारत, जयस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ओबीसी महासभा, जीएसयू, भीम आर्मी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी सहित अन्य सामाजिक मिशन में कार्य करने वाले अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्वकतार्ओं का समागम होगा। 

वैचारिक महाशक्तियों का महामंथन भी होगा 

मध्य भारत के शोषित, वंचित, पीड़ित, मजदूर, मजबूर, मूलवासी, मूलमालिकों के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए समस्त वैचारिक महाशक्तियों का महामंथन भी होगा। सगा समाज व समस्त सामाजिक बंधुओं से अनुरोध करते हुये अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सामाजिक एकता के साक्षी बनें। 


No comments:

Post a Comment

Translate