Type Here to Get Search Results !

आदिवासी समाज व क्षेत्रिय 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जयस कुंडम का धरना जारी

आदिवासी समाज व क्षेत्रिय 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जयस कुंडम का धरना जारी 

जनसमस्याओं के समाधान के प्रति शासन प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान 


कुण्डम। गोंडवाना समय। 

जय आदिवासी युवा शक्ति, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं समस्त आदिवासी संगठन के तत्वाधान में कुण्डम तहसील प्रांगण के समक्ष 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना का चौथा दिन भी निरंतर जारी रहा लेकिन चार दिनों पूर्ण होने के पश्चात भी शासन प्रशासन के पदाधिकारी अपने दफ्तर से निकल कर सुनने तक नहीं आया।
                शासन प्रशासन की उदाशीनता के कारण आदिवासी समाज विभिन्न समस्याओं से परेशान है जब तक शासन प्रशासन हमारी जटिल समस्या 14 मांगो की पूर्ति नहीं करेगी तब तक जयस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, गोंडवाना महासभा, एससी संगठन, ओबीएस संगठन एवं समस्त आदिवासी संगठन अनिश्चित कालीन धरना पर बैठना रहेगा। जिसकी पूर्ण जिमदारी शासन प्रशासन की होगी। 

धरना में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 


धरना में उपस्थित में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जयस महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुश्री शीला परस्ते, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र तेकाम, प्रदेश सदस्य भानुप्रताप बरकड़े, संभागीय अध्यक्ष जबलपुर अनिल परस्ते, महिला प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष सुश्री राधिका मरावी, संभागीय संगठन मंत्री प्रकाश कुशराम, जिला अध्यक्ष जबलपुर रामकेश परस्ते, जिला प्रभारी परसराम कुशराम, ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र मरावी, उपाध्यक्ष गनपत तेकाम, सचिव रामसिंग मरकाम, महिला जयस कार्यकर्ता लक्ष्मी गोठरिया, मनीष बरकड़े, दयाराम मार्को, लक्ष्मण सिंह, स्वरूप सिंग बरकड़े, नरेंद्र तेकाम,अनिल तेकाम, रितुराज बरकड़े आदि अन्य शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.