Type Here to Get Search Results !

सभामंच के अंदर बिजली का खंबा, तकनीकि व निर्माण एजेंसी का कमाल

सभामंच के अंदर बिजली का खंबा, तकनीकि व निर्माण एजेंसी का कमाल 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

ग्राम पंचायत जमुनिया के अंतर्गत ग्राम करहैया में बन रहा 1 लाख 50 हजार का सभा मंच यह राशि सिवनी विधायक दिनेश राय के द्वारा दी गई है। उक्त मंच की विशेषता यह है कि इसका लेआउट आखिर दिया किसनें, निर्माण एजेंसी नें बिजली के खंबे को मंच के अंदर कर दिया और अब खंबे की उधेड़ बुन में कार्यवाही करने की पहल होने लगी।
            बस इसी तरह के निर्माण कार्य होते रहे तो हमें समझना होगा कि पंचायत को किस तरह चलाया जा रहा होगा। एक ओर पंचायत 1 लाख 30 हजार में प्रधान मंत्री आवास के हितग्राहियो से चारों तरफ की दीवाल, दरवाजे, खिड़की बीम, 6 कालम सहित बनवाते हैं तो वही दूसरी ओर डेढ़ लाख रुपये से चार कालम एक दीवाल एवं छत बनाकर पल्ला झाड़ लेने की जुगत में हैं।
            जिम्मेदार लोग आगे अन्य कौन कौन से खर्च दशार्ते हैं यह भविष्य की गर्त में है। चल चित्र देखने के उपरांत क्या हो पायेगी जांच ? देखना यह है कि  बिजली विभाग अपना बिजली का पोल लगा रहने देंगे या फिर अन्य जगह गाड़ेगे ? और इन सबकी भरपाई आखिर करेगा कौन ? 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.