आदिवासी समाज ने अपनी कला संस्कृति एवं परंपराओं को संजोय रखा है-संजीव कुमार भोला
वाहन निमार्णी जबलपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
जबलपुर। गोंडवाना समय।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वाहन निमार्णी जबलपुर में विश्व आदिवासी दिवस प्रतिवर्ष अनुसार 2023 वर्ष में भी वाहन निमार्णी जबलपुर में विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज एवं परंपराएं हमारे धरोहर हैं
इसे संजोए रखते हुए भारत के विभिन्न प्रांतों में निवासरत आदिवासियों की कला, संस्कृति एवं पारंंपरिक नृत्य से सराबोर होते हुए विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी अधिकारी एवं कर्मचारी रक्षा क्षेत्र जबलपुर के तत्वाधान में सीनियर क्लब वाहन निमार्णी जबलपुर में मनाया गया।
मुख्य अतिथि संजीव कुमार भोला मुख्य महाप्रबंधक वाहन निमार्णी जबलपुर रहे
जिसमें मुख्य अतिथि संजीव कुमार भोला मुख्य महाप्रबंधक वाहन निमार्णी जबलपुर विशिष्ट अतिथि सुकांत सरकार, महाप्रबंधक जीआईएफ अतिथि प्रेमचंद्र डीएन वर्मा, सुरेंद्र कुमार महाप्रबंधक वाहन निमार्णी जबलपुर, रामेश्वर मीणा संयुक्त महाप्रबंधक,
अखिलेश कुमार संयुक्त महाप्रबंधक एससी, एसटी सेल संपर्क अधिकारी जीसीएफ श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक श्रीमती श्वेता जोहरी, कार्यप्रबंधक प्रशासन संतोष कुमार, कार्यप्रबंधक प्रशासन एवं श्रीराम मांझी एम. एस. सोए कैलाश भूमिया सहतरलाल उइके सुरेश कूड़ापे, मुुकेश कुमार बट्टी, राजकुमार गोटिया, राजेंद्र कुशराम, मनोज मरावी,
अमित मरावी, प्रितम परस्ते, प्रताप भलावी, हेमराज कुलस्ते, राकेश मौर्य, प्रमोद उइके, सुखदेव मरकाम, अश्वनी वरकड़े, मालदे मुर्मू तोफन काकोड़िया, संतोष मरावी, योगेंद्र परते, मुकन्दी मरावी, दशा मांझी, आशीष गाड़ी, सेवाराम वरकड़,े अनिल इनवाती, दिलीप सैयाम, गुलाब वरकड़े, सिबु मुरमू, प्रेम सिह रावत, रामकुमार मार्को, सेव सिह मरावी,
रोहित ठाकुर, देवेंद्र वरकड़े एवं सभी आदिवासी अधिकारी कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे। विशेष सहयोग प्यारेलाल दिवाकर जी एवं हरीश चौधरी जी सफल मंच संचालन प्रहलाद सिंह उइके श्रमिक सेवा संघ कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा किया गया।
आप सभी के बीच उपस्थित होकर मैं बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं
अंत में मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सब लोग निश्चित रुप से सम्मान के पात्र हैं कि आप सभी ने अपनी कला संस्कृति एवं परंपराओं को संजोय रखा है। आप सभी के बीच उपस्थित होकर मैं बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं।