Type Here to Get Search Results !

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई के 50 स्वयंसेवक मतदान कार्य में करेंगे सहयोग

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई के 50 स्वयंसेवक मतदान कार्य में करेंगे सहयोग


अजय सिंह पोर्त, संवाददाता
सरगुजा व बिलासपुर संभाग
कन्दरई/सूरजपुर। गोंडवाना समय।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई के 50 स्वयंसेवक 17 नवंबर मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों के बाहर तैनात होकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।

मतदान केन्द्रों में एनएसएस कन्दरई इकाई के स्वयंसेवक अपनी सेवाएँ देंगे


विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार वरिष्ठजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई के 50 स्वयंसेवक 17 नवंबर मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों के बाहर तैनात होकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्दरई, पेन्डरखी, जमदेई, रतनपुर, कोरेया, सपकरा एवं राजापुर के समस्त मतदान केन्द्रों में एनएसएस कन्दरई इकाई के स्वयंसेवक अपनी सेवाएँ देंगे। 

स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई 

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा चयनित सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देते हुए वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों के बाहर सहयोग प्रदान करने के तरीकों सहित स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई। मतदान केंद्रों में नियुक्त किये गए स्वयंसेवक मतदान समय प्रात: 8.00 बजे से मतदान समाप्त होने तक अपनी सेवाएँ देंगे।
        प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवक पंकज प्रजापति, खुशबू, संदीप, अनिरुद्ध सिंह, पूनम राजवाड़े, हीरालाल, नेहा यादव, खुशबू यादव, रोशन सिंह, शशिकला सिंह, दूजेंद्र, मनोज कुमार, सत्यम गुप्ता, अंजू सिंह, सनियारो, अनिल कुमार, दिनेश, प्रीति, रंजीता, घनश्याम, राधो, अनूपा, देवनंदन, नीरज, रामविलास, सुमेघा, कुसुम, गुलाबी, अनेश दिलेश्वर, पूजा, प्रमोद, शिवकुमार, पूर्णिमा, शम्भू, करन, देवप्रसाद, सतिमा, फूलवती, खुशी, यशवंत, बलवंत, पद्मावती, चन्दा, जयनाथ, भारत कुमार, गीता सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.