Type Here to Get Search Results !

स्वाती अरोरा निलंबित, उच्च.मा. शिक्षक पर हुई कार्यवाही

स्वाती अरोरा निलंबित, उच्च.मा. शिक्षक पर हुई कार्यवाही 

जिला शिक्षा से अधिकारी से अभद्रता एवं शिक्षकों से वाद-विवाद की स्थिति पर हुई कार्यवाही 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

स्वाती अरोरा उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. मऊ विकासखंड बरघाट को निलंबित किया जाकर कलेक्टर कार्यालय सिवनी में नियत किया गया है।
            


शासन के दिशा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं निरीक्षण दल द्वारा जिले की विभिन्न शालाओं में औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था एवं 18 दिसंबर 2023 को जवाब मांगे गये थे।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई थी स्वाती अरोरा 

उक्त परिपे्रक्ष्य में 18 दिसंबर 2023 को स्वाती अरोरा उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. मऊ विकासखंड बरघाट अनुपस्थित पाई गई थी। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी में अपना जवाब प्रस्तुत करने श्रीमती स्वाती अरोरा उपस्थित हुई तथा जिला शिक्षा अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर जिला शिक्षा अधिकारी से अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया है।
             वहीं उस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीएम हेल्प लॉईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जा रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी कारण बताओ सूचना पत्र में संबंधित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी के कक्ष में उपस्थित होने निर्देश नहीं दिये गये थे इसके बाद स्वाती अरोरा द्वारा स्वेच्छाचारिता पूर्वक अनाधिकृत रूप से शाला छोड़कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुई तथा वाद-विवाद किया। 

स्वाती अरोरा द्वारा शिक्षकीय मर्यादाओं के विपरीत कृत्य किया जाने पर की गई कार्यवाही 

इसके पूर्व में भी श्रीमती स्वाती अरोरा द्वारा संस्था के अन्य शिक्षकों के विरूद्ध अनेक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा चुके है तथा इनके विरूद्ध भी अन्य शिक्षकों के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की जा चुकी है। शाला में आपसी विवाद की स्थिति बनी हुई है।
            इस प्रकार श्रीमती स्वाती अरोरा द्वारा शिक्षकीय मर्यादाओं के विपरीत कृत्य किया जा रहा है जो कि सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने के कारण स्वाती अरोरा को निलंबित किये जाना प्रस्तावित किया गया। इसके पश्चात कमीश्न जबलपुर द्वारा श्रीमती स्वाती अरोरा उच्च माध्यमिक शिक्षक को निलंबित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.