Type Here to Get Search Results !

हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई में कैंसर बीमारी से बचाव हेतु जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई में कैंसर बीमारी से बचाव हेतु जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया 


घंसौर। गोंडवाना समय। 

सिवनी जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी जनजातीय बाहुल्य नर्मदांचल बरगी बांध डूब क्षेत्र पहुंच बिहीन 22 जनजातीय ग्राम के सेंटर ग्राम जनशिक्षा केंद्र झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल में जिला के संवेदन शील कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशन, जनजातीय सहायक आयुक्त डॉ अमर सिंह उईके के मार्गदर्शन पर प्राचार्य एस एल धुर्वे की मांग को ध्यान में रखते हुए जनजागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन किया। 

बचाव के उपाय के साथ पीड़ित को उपचार हेतु सुझाव दिए 


स्टाप केंसर मिशन मल्टी परपस सेक्टर 110 रजत संकुल बिंग गणेश पथ नागपुर महाराष्ट्र से पधारे कैंसर काउंसलर सुश्री चारूणी बिसेन एवं सहयोगी संजय ने जनशिक्षा केंद्र के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हायर सेकेंड्री स्कूल के स्टाप के शिक्षिकाओं और शिक्षको के साथ सभी स्टाप को  केंसर को बीमारी कैसे होती है उसके लक्षण और अलग अलग स्टेज  के बारे में बारीकी से बीमारी के होने वाले दुष्प्रभाव परिराम और बचाव के उपाय के साथ पीड़ित को उपचार हेतु सुझाव दिए। 

धूम्रपान, शराब का सेवन त्यागने की शपथ व संकल्प दिलाए 


वही इस दुर्गम जनजातीय क्षेत्र में इस प्रकार की जानकारी प्रशिक्षण जागरूकता शिविर से क्षेत्रीय शिक्षक अपने अपने ग्राम और स्कूल के आस पास लोगो को जागरूक करेगे।

वही जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई के प्राचार्य एस एल धुर्वे द्वारा कैंसर स्टाप की वर्कशाप सह प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त स्टाप को धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाखू, शराब का सेवन त्यागने की शपथ व संकल्प दिलाए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.